ब्रेकिंग
लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री...

टिमरनी पुलिस ने किया पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को चंद घंटो में गिरफ्तार, भेजा जेल 

टिमरनी: पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमरनी प्रभारी निरी. रोशनलाल भारती के व्दारा कस्बा टिमरनी मे पत्नि की बेहरमी से की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

घटना का विवरण:-

- Install Android App -

दिनाँक 09/02/25 की सुबह कस्बा टिमरनी मे सूचना प्राप्त हुई की लाईन पार टिमरनी पानी की टंकी के पास झुग्गी मे एक महिला की मृत अवस्था मे पडी हुई है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया। जहाँ देखा की एक महिला झुग्गी मे पलंग के उपर मृत अवस्था मे पडी मिली जिसके शरीर पर मारपीट के आई चोटो के घाव प्रतित हो रहे थे। शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जो पुलिस व्दारा तत्काल मौके पर पहुँच कर शव का निरीक्षण करने पर मृतिका शीला उर्फ रानी ओझा की हत्या उसके पति तेजा व्दारा घर से बिना बतायें जाने की बातो के लेकर मारपीट कर हत्या कराना पाया जाने पर प्रथम दृष्टया आरोपी तेजा पिता गुल्लू अझा निवासी लाईन पार टिमरनी के विरूध्द हत्या का प्रकरण क्रमांक 58/25 धारा 103 (2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया मृतक मृतिका शीला उर्फ रानी की हत्या से संबंधित प्रत्येक बिंदू पर सूक्ष्मता से विवेचना कर साक्ष्य संकलन कर प्रकरण की कडी से कडी को जोडा गया। जो प्रकरण में पाया गया कि मृतिका शीला उर्फ रीना को उसके पति तेजा ओझा व्दारा घर से बिना बताये जाने की बातो को लेकर विवाद होकर पर पति व्दारा मृतिका के साथ मारपीट कर हत्या करना एवं हत्या के बाद आरोपी के व्दारा जहरिला पदार्थ खाने से पुलिस अभिरक्षा मे भोपाल मे ईलाजरत होने से आज दिनाँक 11/02/25 को हमिदिया अस्पताल भोपाल से डिस्चार्ज होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं घटना मे प्रयुक्त आलाजरर एक लोहे की दराती अरोपी से जप्त की गई।

आरोपी को पकड़ने में मुख्य भुमिका इनकी रही-

एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया, निरी. रोशनलाल भारती, उनि उदयराम सिंह चौहान, सउनि हेरम्ब पांडे, सउनि राजेश रघुवंशी, प्रआर. 197 योगेश पटेल प्रआर.216 शांतिलाल, प्रआर. 28 राजेश गुर्जर, चालक प्रआर. 76 निलेश तिवारी, आर. 178 अभिलेष, आर.342 प्रतीक, सैनिक 146 नानूराम