ब्रेकिंग
हरदा पुलिस द्वारा करणी सेना पर किया गया लाठीचार्ज ; विधायक डॉ. दोगने द्वारा की गई न्यायिक जांच की मा... Big news: : हरदा जिले में मटकुल नदी उफान पर फोर व्हीलर वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन। 

नाबालिक बालिका को टिमरनी पुलिस ने 20 घंटो मे तलाश कर ढूंढ निकाला, इंदौर में मिली नाबालिक , परिजनों के सुपर्द किया : SP टीम को देगे इनाम

टिमरनी। पुलिस अधीक्षक हस्दा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमरनी की पुलिस टीम को एक अपहृत बालिका को 20 घंटो के अंदर दस्तयाबी करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

घटना का विवरणः-

दिनाँक 29/08/2024 की रात में सूचनाकर्ता ने थाना हाजिर आकर बताया की मेरी 15 वर्षीय नाबालिक लडकी शाम 06/00 बजे घर पर नहीं है मैंने अपने माता पिता से पूछा की बालिका कहा है तो उन्होने बताया कि बालिका खेत मे जाने का बोल कर गई है जो अभी तक वापस नहीं आई फिर मैंने अपनी बालिका की तलाश आसपडोस खेत मोहल्ले, रिश्तेदारो में किया, जो कोई पता नही चला मुझे जानकारी मिली है, कि गांव के फूलचन्द्र की लडकी बनारसी के साथ कही गई है मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिक बालिका को बहला फुसला का साथ ले गया होगा। रिपोर्ट पर थाना टिमरनी मे अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र 389/24 धारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः-

- Install Android App -

प्रकरण में एक नाबालिक बालिका के अपहृत होने तथा एक अन्य युवती के गुम होने से तथा दोनो बालिका आदिवासी समुदाय से होने से प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रख कर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे व्दारा तत्काल थाना प्रभारी टिमरनी और एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया को विशेष निर्देश देकर अपहृता बालिका व गुम सुदा युवति की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिये गये। जिसके पालन में अपहृता बालिका व गुम सुदा की तलाश व दस्तयाबी हेतु थाना टिमरनी से एक विशेष टीम लगाई गई। जिसने रात भर लगातार प्रयास कर उक्त अपहृत बालिका को अग्रसेन चौराहा इंदौर दिनाँक 30.08.24 को दस्ताब कर सकुशल परिजनो के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में बालिका व्दारा अपनी सहेली के साथ इंदौर घुमने जाना बाताई। पुलिस व्दारा वालिका को दस्तयाबी हेतु विशेष प्रयास कर अपहृत बालिका व गुम शुदा युवति को तत्काल दस्तयाब कर लिया गया, अन्यथा बालिकाओ के साथ कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती थी।

एसपी पुलिस टीम को देगे इनाम

पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे व्दारा अपहृत बालिका व अन्य गुम शुदा युवती की तत्काल एवं सकुशल दस्तयाबी में थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक संजय चौकसे एवं उनकी टीम उनि श्रध्दा उईके, सउनि रामभोग शर्मा, प्रआर. 197 योगेश पटेल, प्रआर 28 राजेश गुर्जर, सायबर सेल आर. कमलेश परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसे पुलिस अधीक्षक व्दारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।