टिमरनी: ज्यादा होशियारी की तो जान से खत्म कर देगे पत्रकार उत्तम गिरी को दी धमकी । टिमरनी थाने में FIR दर्ज
टिमरनी: टिमरनी शहर में आज दो स्कूटी सवार नकाबपोश युवकों ने टिमरनी के पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता से झूमा झटकी मारपीट की और गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित फरियादी उत्तम गिरी ने टिमरनी थाने में शिकायत की है । कि मेरे द्वारा लगातार नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की खबरों को लगातार प्रकाशित किया गया है।
आज दिनांक 11/11/2024 को दोपहर करीबन 01/30 बजे में अपने कार्यालय के सामने नगर परिषद टिमरनी के भ्रष्टाचार की फाईल लिए खड़ा था। तभी दो अज्ञात नकाब पोश मेरे कार्यालय के सामने आये और मेरे हाथ में रखी नगर परिषद टिमरनी की फाईल को झुमा झटकी कर ले जाने लगे । तो मैंने उन्हे रोका तो वह दोनो मेरे साथ धक्का मुक्की कर गाली गलौच करने लगे मेरे द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर मेरी फाइल चश्मा नीचे गिर गया। में जोर से चिल्लाया तो दोनों बोलने लगे की नगर परिषद के अध्यक्ष के सबंध में कोई खबर नहीं छापोगे। दोनो नकाब पोश वहा से बिना नम्बर की इलेक्ट्रिक स्कूटी ग्रे कलर की से भाग गये।
जाते जाते ऐसा बोल रहे थे की ज्यादा होशियारी किया तो जान से खत्म कर देंगे।
फरियादी ने बताया कि मारपीट में उसे चोट नहीं आई। इसलिए मेडिकल नहीं कराया।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिता (बी एन एस), 2023 296, 115(2) 351(3) 3(5) के तहत केस दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
आरोप के संबंध में क्या बोले नपा अध्यक्ष।
हमारी बुराई करने वाला हमारा मार्गदर्शक है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हम लोगों की समस्याओं को सुनकर शहर के बिकास में लगे है। आरोप लगाने वाले पहले देखे ।कितने लोगो से विवाद है उनका। इस मामले को राजनीतिक रूप दिया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं। आरोप झूठे है।
देवेंद्र भारद्वाज नपा अध्यक्ष टिमरनी।