ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

TIMRNI BREAKING NEWS : वकील ने की पत्रकार साथी के साथ मारपीट, उल्टे वकील साथियों के साथ पहुंचा रिपार्ट लिखाने

मकड़ाई समाचार टिमरनी। मंगलवार दोपहर को टिमरनी तहसील कार्यालय के सामने फ़ोटो कॉपी की दुकान पर एक पत्रकार साथी से वकील ने मारपीट की। घटना के बाद दोनों के बीच वाद विवाद की स्थिति बन गई। और वकील अपने साथी वकीलों को साथ लेकर टिमरनी थाने पहुँच गया। पूरे शहर में चर्चा यह है कि विगत माह यही वकील अपने पद का दुरुपयोग करते हुए। कानून का ज्ञाता होने के बाद भी व्हाट्सअप फेसबुक पर अर्नलगल पोस्ट कर रहा था। कुछ दिन पहले इनके पिता की एक खबर वह भी जनहित में लगाई गई थी। अखबार में लग जाने के बाद वह इतने बोखला गए कि आपा खो बैठे। ओर आज पत्रकार साथी के साथ मारपीट पर उतर आए। घटना के बाद दोनों टिमरनी थाने पहुँचे। इन्ही वकील महाशय के द्वारा मीडिया संस्थान वह पत्रकार के खिलाफ लंबे समय से उनकी छवि धूमिल की जा रही है। जनहित के मामलों की उठाने के कारण उक्त पत्रकार पर पूर्व में भी एक झूठा प्रकरण दर्ज किया गया था।उसका पर्दाफास भी हो चुका। अब मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इधर अब खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की तर्ज पर फिर एक वकील ने पत्रकार साथी के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुच गया। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि जनता की आवाज उठाने वाले पत्रकारों की कलम को पैसे और पावर से दबाने वाले तथाकथित लोग यह न भूले। की जीत हमेशा सच्चाई की होती है। पुलिस प्रशासन को भी पत्रकारों से जुड़े मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच के बाद ही FIR दर्ज करना चाहिए। अगर पत्रकारों पर यूही अपराध दर्ज होते रहेंगे तो कल कोई भी पत्रकार जनता की आवाज को निडरता से नही लिखेगा। प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।