मकड़ाई समाचार हरदा/टिमरनी। नगर के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जहां छोटे-छोटे नैनिहालों के विकास और उनकी शिक्षा को लेकर और उनके प्रारंभिक विकास को ध्यान रखते हुए शासन की मंशा अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र खोले गए हैं। जहां प्रत्येक आंगनबाड़ियों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी सेवाएं दे रही हैं। वही सोमवार को नगर के वार्ड क्रमांक 15 की आंगनवाड़ी केंद्र मैं एक पड़ोस में रहने वाला जाहिद शाह नाम का व्यक्ति आंगनवाड़ी केंद्र की खिड़की से अपने घोड़े को बढ़ता है। और वही अपने दोस्तों के साथ बैठकर गंदी गंदी गाली-गलौज करता है। जिससे तंग आकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने विरोध किया और उसे गाली गलौज करने से रोका और घोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र की जाली से दूर बांधने को कहा तो जाहिद शाह नाम के व्यक्ति द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस से तंग आकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने टिमरनी थाने में उक्त व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफ आई आर दर्ज करा दी। जिस पर टिमरनी थाना पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर लिया गया है।
ब्रेकिंग