मकड़ाई समाचार टिमरनी। कृषि उपज मंडी में बुधवार को गेहूं बेचने के बाद किसान का 90 हजार रुपए से भरा झाेला ट्रैक्टर की सीट के पीछे से बाइक पर अाए दो युवक चुराकर ले गए। बिसोनीकला निवासी किसान भवानी पिता राजेंद्र सिंह ने मंडी में करीब 46 क्विंटल गेहूं 1951 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेची थी। किसान ने 90 हजार रुपए झोले में रख लिए बाकी के जेब में रखे। किसान ने अपना ट्रैक्टर शहर में वेंकटेश पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया और इंदौर किराना हाउस पर किराना सामग्री लेने पहुंचा। बाइक पर सवार दो युवक आए और झोला लेकर रफूचक्कर हो गए। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चोरी की यह वारदात नगर परिषद द्वारा लगाए कैमरे में कैद हो गई।
चोर मंडी से कर रहे थे पीछा
बताया जा रहा है कि किसान का पीछा मंडी से ही किया जा रहा था। बाइक सवार कृषि उपज मंडी से ही किसान के पीछे लग गए थे। जो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं वह ट्रैक्टर से झोला ले जाते हुए दिख रहे हैं। इस संबंध में टीआई सुशील पटेल ने बताया कि धारा 379 का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंडी तथा अन्य स्थानों की सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।