TIMRNI NEWS : सीएमओ राहुल शर्मा के राज में हुआ लाखों का भंगार घोटाला! 1,65 हजार की बता रहें कमाई लाखों की चपत है लगाई
मकड़ाई समाचार हरदा/टिमरनी। आपने पहले तो बड़े-बड़े घोटाला जैसे व्यापम, चारा घोटाला कोयला आदि के घोटालों के बारे में तो बहुत सुना है। लेकिन टिमरनी में राहुल शर्मा के होते हुए कोई घोटाला नहीं हो यह बात तो हजम नहीं हुई और आखिर कार राहुल शर्मा भी भ्रष्टाचार के दल-दल में तो पहले से ही डूबे है तो वह भी भला ऐसा मौका क्यों गवाऐंगे। और आखिरकार उन्होंने भी टिमरनी नगर की जनता और नेताओं को चूना लगाते हुए लाखों का भंगार घोटाला कर ही दिया है। टेंडर नगर पंचायत परिषद में सालो से पडा भंगार का निकाला और रोजाना घरो से निकलने वाले अनुपयोगी वस्तुओं को बेचकर 1 लाख 65 हजार की कमाई कर ली और नगर पंचायत के भंगार की लाखो रुपये की राशि जेब में डालते हुए भारी भ्रष्टाचार किया गया हैं। जिसकी जांच की जाये तो सारा मामला सामने आ जायेगा।
सीएमओ बोले नगर से निकलने वाला था भंगार
सीएमओं राहुल शर्मा से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की नगर में जो गीला ओर सुखा कचरे में कई प्रकार की उपयोगी वस्तुएं जैसे कांच की बाटल, लोहे की सामग्री प्लास्टिक आदि जो लोगो के घरो से निकलती है। उसे एक सफाई कर्मियों की मदद से एक जगह इकट्ठा किया गया ओर उसें निलामी में 1 लाख 65 हजार रूपये में चांद काबाडी को दिया गया है। इस राशि को नगर के विकास कार्य में लगाऐंगे। लेकिन सीएमओं साहब यह बताईऐ की आपने कौन सा भंगार बेचा है नगर के नागरिकों के घर से निकलने वाला या अपने विभाग में लाखो का पड़ा भंगार बेचा है।
लाखों का था, न.पं का भंगार
सीएमओ साहब भ्रष्टाचार करते-करते आपकी बुद्धि भी भ्रष्ट हो गई है। आपको यह नहीं पता की टिमरनी नगर के नागरिक अपने घरो से निकलने वाला भंगार स्वयं किलो के भाव बेच देते है। वह भला क्यों कचरा गाडी में भंगार डालेंगे ओर ऐसा कौन सा भंगार इक्टठा हो गया। जिसे निलामी कर बेचना पडा। जबकि निलामी तो नगर पंचायत में कई वर्षो से पड़े लोहे के भंगार कचरा कंटेनर, कचरागाडी, प्लास्टिक के मुत्रालय, कचरा पेटी, लोहे के पाईप राड, आदि सहित पुराने ट्रेक्टर ट्राली, चलित शोचालय आदि लगभग 10 लाख रूपये से अधिक का भंगार नगर परिषद का बेचकर नाम नागरिकों के घरो से निकलने वाले भंगार का नाम लेकर 1 लाख 65 हजार रूपये ही मात्र आना बता रहें है। जबकि नगर पंचायत परिषद में लगभग 10 लाख रूपये से अधिक का भंगार पड़ा हुआ था। जिसे बेचकर जेबो को भर लिया गया है ओर अब झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए है।
झूठी खबर प्रकाशित करवाते है सीएमओ
सीएमओ राहूल शर्मा द्वारा कुछ लोगो को गुमराह करते हुए गलत तरीके से फर्जी खबर कुछ अखबारों में अपने पक्ष और अपनी झूठी वाहवाही लूटने और अपने वरिष्ठ अधिकारीयों को अपना बनाने के लिए कुछ लोगो से सांठगांठ कर खबर प्रकाशित करवाने में लगे है। जबकि सीएमओ के इस लाखों के भंगार घोटाले की जांच की जाये तो सारा मामला सामने आ जायेगा। और दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।