खिरकिया: गणेश उत्सव समिति सदस्यों की बैठक हुई संपन्न। बैठक में टी आई श्री सिंह बोले रात्रि में समिति के सदस्य पांडाल में रुके सुरक्षा सावधानी रखे, पांडाल के चारो और बेरिकेट्स लगाएं!
खिरकिया। एसडीओपी खिरकिया के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी मनोज सिंह के द्वारा आज दिनांक 09/09/24 को थाना छिपाबड परिसर में गणेश स्थापना के संबंध में मीटिंग ली गई । उन्होंने कहा की काई जगह कोई भी व्यक्ति झांकी स्थल पर सुरक्षा हेतु मौजूद नहीं रहते हैं । कम से कम दो व्यक्ति सुरक्षा हेतु लगाये। झांकी बंद होने के बाद आरती का दिया। अखंड ज्योति को चारों तरफ से ढक कर रखें । झांकी के खुले स्थान को रस्सी व अन्य प्रकार से बैरिकेट करें। जिससे गाय आवारा पशु छोटे जानवर पशु प्रसादी के लालच में पंडाल के भीतर न घुस सके। प्रसादी की थाली एवं अन्य सामग्री को सुरक्षित रखें जिससे छोटे जानवर पशु प्रसादी के लालच में पंडाल में न घुस सके । विद्युत व्यवस्था में लगाए गए उपकरण सुरक्षित हो जिस किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। वैध कनेक्शन अवश्य लेवें। अग्निशमन यंत्र एवं पानी की रेत वाल्की भरी हुई अवश्य पंडाल के भीतर रखें । ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत गाइडलाइन के मुताबिक उपयोग करना सुनिश्चित करें