वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय अजय शाह जी को श्रद्धांजलि दी गई , कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई
हरदा : मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के पूज्य पिताजी स्व अजय शाह जी के दुःखद देहांत हो जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा मे स्व अजय शाह के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हे नमन किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि हम सब के मार्गदर्शक, आदरणीय अजय शाह जी एक निर्भीक और वैचारिक योद्धा थे, अकाट्य तर्कों के साथ मज़बूती से अपना पक्ष रखने में उन्हें महारथ हांसिल थी। कांग्रेस नेताओं ने अजय शाह के जीवन एवं व्यक्तित्व पर चर्चा कर उन्हे याद किया ।
इस दौरान आदित्य गार्गव, गोविंद व्यास, गगन अग्रवाल, अमर रोचलानी, कैलाश चतुर्वेदी, संतोष पुरोहित, संजय दिशोरे, रामपाल सिंह राजपूत, रामअवतार गहलोत, रूपेश पटेल, अजय सिंह राजपूत, हरिशंकर यादव, सतीश राजपूत, ज्ञानदास गुर्जर, नवल सिंह राजपूत, अनिल महेरिया, प्रणय तिवारी, कमल बास्ट, रामभरोस गोल्या सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें।