हंडिया।देश भक्ति दिखाने का कोई दिन नहीं होता क्योंकि हर हिंदुस्तानी की रगों में हर पल देशभक्ति का लहू दौड़ता ही रहता है।लेकिन स्वतंत्रता दिवस देश के प्रति अपना जज्बा दिखाने का एक बेहद ही खास मौक़ा होता है।
इसी के तहत हंडिया बस स्टैंड के व्यापारियों द्वारा भगत सिंह चौराहे पर पूरे सम्मान के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों की उपस्थिति में टीआई अमित भावसार ने भारत माता और सरदार भगतसिंह जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर झंडा फहराया।फिर राष्ट्रगान गाया गया।इसके बाद प्रशाद वितरण कर सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।