हंडिया। हिंदी साहित्य की दो महान हस्ती गोस्वामी तुलसीदास जी और मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पीएम श्री माध्यमिक शाला हंडिया में कल श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और तुलसीदास जी एवं प्रेमचंद जी को स्मरण कर की गई। छात्रों ने उनके जीवन और कृतित्व पर आधारित भाषण व कविता पाठ की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक राजेन्द्र मंडलोई ने तुलसीदास जी की रामचरितमानस और प्रेमचंद जी की कहानियों के माध्यम से नैतिक शिक्षा और साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला।प्रधान पाठक जीआर चौरसिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास जी ने भक्ति और मर्यादा का मार्ग दिखाया।वहीं प्रेमचंद जी ने समाज के यथार्थ को साहित्य के माध्यम से स्वर दिया।हमें इन दोनों महापुरुषों से प्रेरणा लेकर सत्य नैतिकता और संवेदना के मार्ग पर चलना चाहिए।इस मौके पर समस्त छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

