jhankar
ब्रेकिंग
Big news : भोपाल में मेट्रो निर्माण के बीच बढ़ी अव्यवस्था Big news : बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 07 दिसंबर 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : रामदेव पेट्रोल पंप पर उपद्रव: पेट्रोल भरवाकर पैसे नहीं दिए, गाली–गलौज और धमकी… संचालक ने वी... हरदा न्यूज़ : भीमराव अंबेडकर जी ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत देश को दिया जिसमें हर धर्म ज... भारतीय टीम ने जीता आखिरी वनडे, दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से रौंदा नर्मदापुरम: धरम कुंडी का अवैध डामर प्लान्ट की जांच करने पहुंची टीम ! जांच टीम ने कहा पूरी जांच एसड... टिमरनी: भादुगाव में शासकीय तालाब से अतिक्रमण तत्काल हटाने, दबंगों पर FIR दर्ज करवाने की मांग  हंडिया : चीराखान गाँव में बकाया राशि न जमा होने पर कांटी बिजली,  ग्रामीणों पर कुल ₹20,48,749 की बका... हरदा न्यूज़ : नशा-विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पीएम श्री स्कूल में तुलसीदास और प्रेमचंद की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई

हंडिया। हिंदी साहित्य की दो महान हस्ती गोस्वामी तुलसीदास जी और मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पीएम श्री माध्यमिक शाला हंडिया में कल श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- Install Android App -

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और तुलसीदास जी एवं प्रेमचंद जी को स्मरण कर की गई। छात्रों ने उनके जीवन और कृतित्व पर आधारित भाषण व कविता पाठ की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक राजेन्द्र मंडलोई ने तुलसीदास जी की रामचरितमानस और प्रेमचंद जी की कहानियों के माध्यम से नैतिक शिक्षा और साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला।प्रधान पाठक जीआर चौरसिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास जी ने भक्ति और मर्यादा का मार्ग दिखाया।वहीं प्रेमचंद जी ने समाज के यथार्थ को साहित्य के माध्यम से स्वर दिया।हमें इन दोनों महापुरुषों से प्रेरणा लेकर सत्य नैतिकता और संवेदना के मार्ग पर चलना चाहिए।इस मौके पर समस्त छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।