ब्रेकिंग
हरदा एसपी अभिनव चौकसे को उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित सावधान सावधान: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं की मौत, एक दिन में 12 नए केस युवा कांग्रेस की निर्वाचन प्रक्रिया में निर्विरोध नामांकित हुए पदाधिकारियों का हरदा विधायक डॉ. दोगने... निराश्रित गौवंश के आश्रय के लिये बनेंगे ‘‘कामधेनु निवास’’ बड़ी दुखद दर्दनाक घटना : गुजरात में हुआ विमान हादसा लगभग 105 लोगों की मौत की आशंका, राहत बचाव कार्य ... किसानों से करीब 20 करोड़ की धोखाधड़ी! किसानो ने फरार व्यापारी उसके परिवार की थाने में की शिकायत कलेक्टर श्री जैन ने झाडपा, कायागांव, खेड़ा व भादूगांव का दौरा किया एक रोटी कम खाना मगर बेटियों को अच्छे संस्कार देना - विजयवर्गीय 15 जून से हरदा जिले मे गांव गांव किसान अधिकार यात्रा निकालेगे : मोहन विश्नोई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

चलती कार मे 2 युवक महिला से कर रहे थे गंदा काम

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बचाने गये लोग देखकर हुये दंग

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र।प्रदेश के कानपुर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।

बच्चो के सामने माँ से बलात्कार
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात कानपुर में चलती कार के बीच एक महिला के साथ दो युवक गंदा काम कर रहे थे।घटना मे सबसे ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि इस दौरान कार में महिला के साथ उसके चार बच्चे भी मौजूद थे।महिला को नशीला पदार्थ खिलाया गया था। महिला नशे की हालत में थी।

- Install Android App -

डिवाडर से टकराकर पलटी कर अंदर का नजारा देख लोग हुये दंग।
चलती कार में हो रहे इस गंदे काम का खुलासा तब हुआ। जब अचानक कार गाड़ी अनियंत्रित होकर एक डिवाडर से टकरा गई. लोग आनन-फानन में मदद के लिए पहुंचे, लेकिन जब उन्होंने कार के अंदर देखा तो वे दंग रह गए.

कार में आपत्तिजनक सामान मिला
बता दें कि यह एक्सीडेंट कानपुर जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित जेके चौराहे के पास हुआ।स्थानीय लोग जब मदद के लिए पहुंचे, तो कार के अंदर नशे में धुत महिला, दो युवक और चार मासूम बच्चे मौजूद थे। कार में कई तरह की आपत्तिजनक सामाग्री भी पाई गई। जिनमें 3-4 पैकेट कॉन्डोम के थे ।महिला नशे की हालत में थी और उसके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था।एक युवक भी बिना कपड़ों के कार के अंदर था।

कार में मौजूद 6 साल के बच्चे ने बताया कि ‘ये दोनों लोग (साहिल और सनि) मेरी मां के साथ दो दिनों से गलत काम कर रहे थे.’ इस बात से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला इतने नशे में थी कि वो अपने कपड़े भी नहीं पहन पा रही थी. वहां मौजूद महिलाओं ने उसे कपड़े पहनाए। पुलिस भो मामले की तफ्तीश मे जुटी है। बच्चों को कार में क्यों ले जा रहे थे उनकी पहले से जान पहचान थी तो कार में कहां जा रहे थे।