हरदा: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही : अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार !
हरदा। हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। बीते दिनों भी एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को पकड़ा था। अब फिर नशे के धंधे में लिप्त बदमाशो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की थाना कोतवाली में बीती रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसायकल से फोर लाईन रोड पर अबगांव ब्रिज से हरदा आ रहे हैं । जिनके पास अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) है। उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली हरदा स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही कर मोटरसायकल चालक हरि राजपूत पिता रतन सिंह राजपत उम्र 34 साल निवासी ग्राम बैडी थाना हडिया जिला हरदा तथा पीछे बैठने वाले अरुण विश्रोई पिता कैलाश विश्नोई उम्र 31 साल निवासी ग्रामबैडी थाना हंडिया जिला हरदा को पकड़ा गया ।
आरोपी हरि राजपूत से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काले रंग की मोटरसायकल तथा आरोपी अरुण विश्नोई के लोवर के जेब से अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स कुल मात्रा 05.00 ग्राम कीमती करीबन 1,00,000/- रूपए (एक लाख रुपये) जप्त किया गया।
दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 431/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में इनकी रही महत्पूर्ण भूमिका। थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, सूबेदार उमेश ठाकुर सायबर सेल हरदा, उनि पुरुषोत्तम गौर, उनि सीताराम पटेल, प्र. आर. 116 तुषार धनगर, प्र.आर. 258 शिवशंकर चौरे, प्र.आर. 329 अमित बौरासी, आर. 326 वीरेंद्र राजपूत, आर.294 मुकेश वर्मा, सैनिक 38 अभिषेक तिवारी, सैनिक 100 गौरव एवं सायबर सेल हरदा आर. कमलेश परिहार, आर. लोकेश सातपुते, आर. मनोज दोहरे की विशेष भूमिका रही।