ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

UPI Payment : बैंक खाताधारकों को मिली खास सुविधा, जीरो बैंलेस होने पर भी UPI से हो जाएगा पेमेंट

UPI Payment : अगर आपके पास बैंक खात हैं और उसमें पैसे नहीं है लेकिन आपके पास यनिफाइड इंटरफेस पेमेंट सिस्टम यानि कि यूपीआई है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। क्यों कि अब आप बैंक खाते में पैसे न होने पर भी यूपीआई के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल आरबीआई ने यूपीआई के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद आपका बैंक खाता खाली होने पर भी आप फौरन यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसे यूपीआई नॉउ, पे लेटर सर्विस की तरह ही माना जाएगा। इस सर्विस में बैंक ग्राहकों के बैंक खाता खाली होने पर भी यूपीआई से भुगतान करने की सुविधा मिलती है।

UPI Payment

जानकारी के लिए बता दें पहले यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सिर्फ अपने सेविंग खाता, ओवरड्राफ्ट खाता, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही यूपीआई से लिंक करने की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब यूपीआई भुगतान करने के लिए क्रेडिट लाइन लिमिट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस प्रकार काम करेगी ये सुविधा

- Install Android App -

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए ग्राहक का अप्रूवल लेने की आवश्यकता होती है। इसके बाद क्रेडिट लिमिट तय कर दी जाती है। अब आप मान लें कि किसी को पैसे देना है तो आप पहले से सेट की लिमिट का उपयोग कर पेमेंट कर सकते हैं। इस पेमेंट के बाद खर्च किए गए पैसे चुकाने के लिए कुछ समय भी दिया जाएगा। इस टेन्योर में पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा। आरबीआई ने काफी सारी बैंकों को यूपीआई के साथ इस सुविधा को जोड़ने के लिए कह दिया है।

ऐसे तय होगी क्रेडिट लाइन

ग्राहकों को क्रेडि लाइन की लिमिट बैंक तय करेंगे इसमें काफी सारे फैक्टर जैसे कि ग्राहक की पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री आदि मायने रखेगी। इस सुविधआ का लाभ गूगल पे, पेटीएम, फोन पे और दूसरे यूपीआई ऐप्स से उठाया जा सकता है।

यूपीआई की पॉपुलैरिटी में तगड़ा इजाफा

वहीं यूपीआई की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। देश में आज एक छोटी दुकानों, ठेले, सब्जी वालों से लेकर हर जगह यूपीआई स्कैनर लगे हुए हैं, जिसके जरिए आसानी से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। देश ही नहीं विदेशों में भी देश के यूपीआई की चर्चा हो रही है। इसे देखते हुए यूपीआई में काफी तरह की नई सुविधाओं को जोड़ते हुए बदलाव किया जा रहा है। जिससे कि यूजर्स को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। अब इस क्रेडिट लाइन लिमिट के द्वारा यूपीआई नाउ पे लेटर सुविधा लोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।