UPI Payment : अगर आपके पास बैंक खात हैं और उसमें पैसे नहीं है लेकिन आपके पास यनिफाइड इंटरफेस पेमेंट सिस्टम यानि कि यूपीआई है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। क्यों कि अब आप बैंक खाते में पैसे न होने पर भी यूपीआई के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल आरबीआई ने यूपीआई के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद आपका बैंक खाता खाली होने पर भी आप फौरन यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसे यूपीआई नॉउ, पे लेटर सर्विस की तरह ही माना जाएगा। इस सर्विस में बैंक ग्राहकों के बैंक खाता खाली होने पर भी यूपीआई से भुगतान करने की सुविधा मिलती है।
UPI Payment
जानकारी के लिए बता दें पहले यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सिर्फ अपने सेविंग खाता, ओवरड्राफ्ट खाता, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही यूपीआई से लिंक करने की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब यूपीआई भुगतान करने के लिए क्रेडिट लाइन लिमिट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस प्रकार काम करेगी ये सुविधा
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए ग्राहक का अप्रूवल लेने की आवश्यकता होती है। इसके बाद क्रेडिट लिमिट तय कर दी जाती है। अब आप मान लें कि किसी को पैसे देना है तो आप पहले से सेट की लिमिट का उपयोग कर पेमेंट कर सकते हैं। इस पेमेंट के बाद खर्च किए गए पैसे चुकाने के लिए कुछ समय भी दिया जाएगा। इस टेन्योर में पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा। आरबीआई ने काफी सारी बैंकों को यूपीआई के साथ इस सुविधा को जोड़ने के लिए कह दिया है।
ऐसे तय होगी क्रेडिट लाइन
ग्राहकों को क्रेडि लाइन की लिमिट बैंक तय करेंगे इसमें काफी सारे फैक्टर जैसे कि ग्राहक की पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री आदि मायने रखेगी। इस सुविधआ का लाभ गूगल पे, पेटीएम, फोन पे और दूसरे यूपीआई ऐप्स से उठाया जा सकता है।
यूपीआई की पॉपुलैरिटी में तगड़ा इजाफा
वहीं यूपीआई की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। देश में आज एक छोटी दुकानों, ठेले, सब्जी वालों से लेकर हर जगह यूपीआई स्कैनर लगे हुए हैं, जिसके जरिए आसानी से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। देश ही नहीं विदेशों में भी देश के यूपीआई की चर्चा हो रही है। इसे देखते हुए यूपीआई में काफी तरह की नई सुविधाओं को जोड़ते हुए बदलाव किया जा रहा है। जिससे कि यूजर्स को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। अब इस क्रेडिट लाइन लिमिट के द्वारा यूपीआई नाउ पे लेटर सुविधा लोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।