ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

अब UPI Payment को ले सकते है वापस, गलत पैसे ट्रांसफर होने पर काम आएगी यह Trick

आजकल यूपीआई भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पेमेंट सिस्टम बन गया है। यूपीआई ने भारत देश से एनएफसी सिस्टम को लगभग खत्म कर दिया है। पहले हम एनएफसी पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करते थे, लेकिन जब से यूपीआई शुरू हुआ है तब से लोगों ने एनएफसी का इस्तेमाल करना लगभग बंद सा कर दिया है। यूपीआई तेजी से फैल रहा है यूपीआई का इस्तेमाल बहुत ही आसान और सुरक्षित है। आज हम यूपीआई का इस्तेमाल एक छोटी सी सब्जी की दुकान से लेकर ट्रेन टिकट की बुकिंग तक कर सकते हैं। हर तरह के पेमेंट में यूपीआई का इस्तेमाल होने लगा है।

लेकिन यूपीआई के साथ भी एक समस्या है, कई बार हम भुगतान करते समय जल्दी-जल्दी में गलत नंबर पर या फिर गलत यूपीआई पर पैसा ट्रांसफर कर देते हैं या फिर कई बार हमारे साथ ऐसा हुआ होगा जब हम किसी को कम या ज्यादा पैसा भेज देते हैं। अगर आपने भी यूपीआई से जुड़ी इन समस्या का सामना किया है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको गलती से भेजे गए यूपीआई ट्रांसफर को वापस पाने का तरीका बताने वाले हैं।

NPCI से करे शिकायत –

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने कभी किसी को यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किया और वह गलत नंबर पर सेंड हो गए या फिर किसी के पास ज्यादा पैसे ट्रांसफर हो गए तो अब आप इस आर्टिकल में बताई जा रही प्रक्रिया के अनुसार एनपीसीआई की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर गलत भुगतान की शिकायत कर सकते हैं और अपने पैसे को वापस पा सकते हैं। चलिए जानते हैं किस प्रकार आप एनपीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट से गलत भुगतान की कंप्लेंट करेंगे।

1. सबसे पहले आपको एनपीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. यह दिखाई दे रहे get in touch वाले विकल्प पर क्लिक करें।
3. यहां आपको दिखाई दे रही सूची में से यूपीआई कंप्लेंट वाले विकल्प का चयन करना होगा।
4. अब यहां आपको उस विकल्प का चयन करना है जिसके संबंध आपको शिकायत करनी है।
5. यहां आपको ट्रांजैक्शन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
6. अब आपको मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी जैसे की ट्रांजैक्शन नंबर और ट्रांजैक्शन की तारीख और समय दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
7. कंप्लेंट हो जाने के कुछ दिनों बाद आपके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे।

Sariya/Cement Rate (10.05.24): सरिया के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव

- Install Android App -

Harda Mandi Bhav: आज 10/05/2024 का हरदा, टिमरनी मंडी भाव | Harda Mandi Rates Today

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –