मकड़ाई एक्सप्रेस 24 विदिशा। सोमवार की दोहपर में विदिशा ग्राम चकपाटनी के पास नेशनल हाईवे 146 पर भोपाल से सागर की ओर जा रही चार्टड बस में अचानक आग लग गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में घबरा गए जैसे तैसे बस को रोक यात्रियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नही लगी। बस में 23 यात्री सवार थे जिन्हे बाद में अन्य वाहन की मदद से करीबी बस स्टेंड भेजा गया । बस में आग लगने का करण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ब्रेकिंग