हंडिया।भले ही शासन प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं और शासन की योजनाओं के लाख ढिंढोरे पीटे।लेकिन योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित बनीं हुई है।जिसका जीता जागता उदाहरण हंडिया तहसील मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 05 में देखने को मिला।जहां पागल बाबा आश्रम के जाने वाले मार्ग पर लोगों के घरों का गन्दा पानी और बारिश का पानी भरा हुआ है।और इस गंदे पानी के जल भराव में से ही यहां के रहवासी निकलने को मजबूर है।
ऐसा नहीं है कि स्थानीय निवासियों ने जिम्मेदारो को अपनी समस्या से अवगत ना कराया हो।निवासी पन्ना प्रजापति और मनीष शर्मा ने बताया कि सरपंच सचिव से लेकर सभी को अपनी समस्या बताई है।लेकिन अभी तक सुधार की दिशा में कोरे आश्वासन ही हाथ लगे हैं।इन लोगों का कहना है कि गंदे पानी के भराव की वजह से संक्रमित बीमारियों के फैलने का डर भी बना हुआ है।पीड़ित रहवासियों ने खबर के माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि अतिशीघ्र सुधार की दिशा में पहल की जाए।