हरदा के किसान के साथ इंदौर की युवती ने पहले की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी , 28 घंटे बंधक बनाकर की मारपीट, मांगे 12 लाख
धार: मध्यप्रदेश के धार में फिर हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर प्यार का झूठा नाटक और फिर लुट ये कोई नई बात नहीं है। लंबे समय से इस प्रकार का जाल बिछाकर कुछ युवतियां लोगों को लूट रही है। आए दिन कई मामले सामने आए है। पुलिस प्रशासन भी साइबर सेल जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करवाकर लोगों को जागरूक करता है। लेकिन फिर भी लोग इन हसीन युवतियों के चक्कर ने आकर बर्बाद होते है।
ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया। इंदौर की युवती ने एक किसान को हरदा जिले के एक गांव से धार बुलाकर 28 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 12 लाख रुपए मांगे। उसके और मुंह बोले साले के साथ हॉकी और डंडे से मारपीट की। परिवार की सूचना पर पुलिस ने बुधवार देर रात दोनों को छुड़ाया। और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
धार पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कीर्ति शर्मा समेत गैंग में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार द्वारा मीडिया को बताए अनुसार परिवार की सूचना पर दो युवकों को गुरुवार रात करीब 12 बजे धार के इंद्रपुरी स्थित एक मकान से छुड़ाया है।
क्या था मामला। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती फिर इंदौर मिलने बुलाया।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार हरदा जिले के भुनास के एक किसान कपिल की दोस्ती इंदौर की एक युवती से सोशल मीडिया पर हुई। उसके बाद बातचीत होने लगी। युवती ने अपना नाम कीर्ति शर्मा बताया। कपिल के अनुसार युवती बार बार मिलने के लिए बुला रही थी। युवती ने धार में उसकी मौसी के यहां शादी में कपिल को बुलाया। उसके जिंद करने के बाद कपिल हरदा से बस से इंदौर गया। फिर वहां से बताए गए स्थान पर ऑटो से पहुंचा। उसके बाद उसके साथ गिरोह ने मिलकर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मकान में बंधक बनाकर मारपीट की। गिरोह ने कपिल के मोबाइल से परिवार के लोगों को फोन लगाकर 12 लाख की मांग की। मारपीट बंधक बनाने का वीडियो बनाकर उसको धमकाया भी। पीड़ित किसान को छुड़ाने गए मुंहबोले साले राजेंद्र के साथ भी मारपीट की गई। आखिर में पुलिस ने दोनों को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाया। और गिरोह के लोगों को धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपियों में
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों में कीर्ति शर्मा, शुभदीप पिता देवीलाल यादव (26) निवासी याम चरई महू (इंदौर), अनिल पिता बाबूलाल सोनी (31) निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी धार, सोनू पति अनिल सोनी (30) निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी धार, आकाश पिता छन्नू बत्री (20) निवासी राजगढ़ (धार) को पकड़ा है। जबकि सोनू की मां राजू बाई गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस को देखकर पांचों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।