महिला के पति ने मामला कराया दर्ज
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दमोह। हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुधवार की रात ग्रामीण क्षेत्र मे एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास का महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने महिला के गुप्तांग पर चाकू से हमला कर भाग गया।
पति अस्पताल लेकर पहुंचा महिला को
घटना के दौरान महिला का पति किसी विवाह समारोह मे गया हुआ था। पत्नी ने घटना की जानकारी दी वह तत्काल ही घर पहुंचा और 108 वाहन को फोन लगाया, लेकिन जब एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो वह बाइक से ही पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया है। पुलिस में मामले की जानकारी देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पीड़ित के द्वारा की गई है।