हरदा: नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया कि हरदा जिले की सभी ग्राम पंचायतों के नागरिकों को संपत्ति आईडी बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर महोदय, हरदा को एक पत्र भेजा गया। पत्र में बताया गया कि पंचायत दर्पण पोर्टल, जिस पर संपत्ति आईडी बनाई जाती है, पिछले आठ दिनों से बंद है, जिससे सभी ग्राम पंचायतों में लोगों को संपत्ति की आईडी बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अमर रोचलानी ने कहां है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जमीन बिक्री और नामांकन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हाल ही में संपदा 2 सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है, जिसके तहत सभी नागरिकों के लिए अपनी संपत्ति आईडी बनवाना अनिवार्य है। लेकिन पंचायत दर्पण पोर्टल के काम न करने से यह महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहा है।
इस पत्र की प्रतिलिपि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को भी भेजी गई है। पत्र में कलेक्टर महोदय से इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की अपील की गई है, ताकि सभी ग्राम पंचायतों में संपत्ति आईडी बनाने का कार्य सुचारू रूप से हो सके।