टिमरनी– नगर के युवा गीतकार एवं उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी के जीव विज्ञान के शिक्षक मनीष सोनकिया को शिखर साहित्य समिति रायपुर, छत्तीसगढ़ ने शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान साहित्यिक क्षेत्र में निरंतर सक्रियता एवं उत्कृष्ट साहित्यिक लेखन के आधार पर दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले, पंडवानी गायिका पद्मश्री डॉ उषा बारले, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी, महाराज कमलचंद भंजदेव, राजमहल जगदलपुर एवं शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मन्नूलाल चेलक उपस्थित रहे।
सोनकिया की इस उपलब्धि पर मुकेश शांडिल्य, जयकृष्ण चांडक, लोमेश गौर, शाहिद शाह, बृजेश रिछारिया, शिरीष अग्रवाल, प्रीतम तंवर आदि ने बधाई दी।