jhankar
ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश न्यूज़ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि अंतरित की* मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान यश घनघोरिया को सौंपी मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामलों में बना देश का नया हॉटस्पॉट मप्र में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट हरदा न्यूज़ : तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह हुआ सम्पन्न* जे फार्म सर्विस ऐप से किसान भाई कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं* हरदा जनसुनवाई में तीन बार शिकायत की फिर भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण, नपा सीएमओ अतिक्रमण हटाने के आदेश ... मप्र में हाईवे लूट का पर्दाफाश, नागा साधु बनकर वारदात करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नए मास्टर प्लान के तहत जिंसी चौराहे की सड़क होगी चौड़ी, टूटेंगे 200 साल पुराने मकानें एवं दुकानें केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब सभी बांधों का होगा निरीक्षण : मंत्री तुलसी सिलावट

कमिश्नर श्री शुक्ला ने की मोरंड एवं गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना की समीक्षा |

नर्मदापुरम ; कमिश्नर श्री श्रीमन शुक्ला ने सोमवार को नवीन आयुक्त भवन में मोरंड एवं गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर हरदा श्री ऋषि गर्ग, वन मंडल अधिकारी नर्मदापुरम श्री वासनिक, उपायुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Install Android App -

कमिश्नर श्री शुक्ला ने परियोजना में गति लाने के लिए बैतूल, हरदा एवं नर्मदापुरम के जिला कलेक्टर के अनुमोदन से कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व, वन एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा फॉरेस्ट एरिया के जॉइंट सर्वेक्षण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। परियोजना के निर्माण में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। परियोजना प्रशासक द्वारा निरंतर जिला कलेक्टर के संपर्क में रहकर परियोजना को गति देने का कार्य करें। जिलों में आयोजित होने वाली समयसीमा की बैठकों में परियोजना प्रशासक द्वारा उपस्थित रहकर परियोजना से संबंधित मुद्दों को उठाकर उनका निराकरण करवाएं। किसी भी स्तर पर समन्वय का अभाव न रहे। कमिश्नर श्री शुक्ला ने परियोजना के संबंध में सर्वे, भू अर्जन, विस्थापन सहित अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिए।