ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

कमिश्नर श्री शुक्ला ने की मोरंड एवं गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना की समीक्षा |

नर्मदापुरम ; कमिश्नर श्री श्रीमन शुक्ला ने सोमवार को नवीन आयुक्त भवन में मोरंड एवं गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर हरदा श्री ऋषि गर्ग, वन मंडल अधिकारी नर्मदापुरम श्री वासनिक, उपायुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Install Android App -

कमिश्नर श्री शुक्ला ने परियोजना में गति लाने के लिए बैतूल, हरदा एवं नर्मदापुरम के जिला कलेक्टर के अनुमोदन से कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व, वन एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा फॉरेस्ट एरिया के जॉइंट सर्वेक्षण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। परियोजना के निर्माण में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। परियोजना प्रशासक द्वारा निरंतर जिला कलेक्टर के संपर्क में रहकर परियोजना को गति देने का कार्य करें। जिलों में आयोजित होने वाली समयसीमा की बैठकों में परियोजना प्रशासक द्वारा उपस्थित रहकर परियोजना से संबंधित मुद्दों को उठाकर उनका निराकरण करवाएं। किसी भी स्तर पर समन्वय का अभाव न रहे। कमिश्नर श्री शुक्ला ने परियोजना के संबंध में सर्वे, भू अर्जन, विस्थापन सहित अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिए।