Virat Kohli Anushka Sharma Daughter Birth। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब पापा बन चुके हैं। आज पत्नी अनुष्का शर्मा ने कुछ देर पहले एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया है। कुछ देर पर खुद विराट कोहली ने ट्वीट करके यह पुष्टि की है। आपको बता दें कि अनुष्का और विराट की बेटी का जन्म मुंबई के एक निजी अस्पताल में हुआ है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी नवंबर 2018 में हुई थी। गौरतलब है कि हाल ही में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे क्योंकि गर्भावस्था के आखिरी पलों में वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वक्त गुजारना चाहते थे। ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली वनडे टी-20 और पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे।
विराट कोहली ने पिता बनने पर खुशी जाहिर करते बेहद भावुक लफ्जों में अपने प्रशंसकों को शुभकामना देने के लिए शुक्रिया कहा है। विराट ने कहा कि अनुष्का और मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर में हमारे यहां बेटी पैदा हुई है। अनुष्का और हमारी बेटी पूरी तरह से स्वस्थ है। विराट ने आगे लिखा कि हम आपके प्यार और मंगल शुभकामनाओं के लिए सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही विराट ने यह भी कहा कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय सबको थोड़ी प्राइवसी की आवश्यकता होती है।