ब्रेकिंग
कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव ... सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ सिराली। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर जप्त Harda big news: डॉक्टर काटकर की बाबासाहेब आंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी प्रोफेसर से गाली गलौज मामले म... हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्ट... आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे ... Harda: रामानुज का सुयश ! शतरंज में बाजी मार के  प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ! नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला प... MP BIG NEWS: मंदसौर में संतरे के बगीचे मे मिली ड्रग्स की फैक्ट्री!  नशे के काले कारोबार के शिकार हो ... शादी की बात पर कहासुनी पर युवक ने होटल मे प्रेमिका को मारी गोली! भीड़ ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हव...

खण्डवा : योग व संस्कार के क्षेत्र में गुरुजी के योगदान को कभी नही भूल सकते – डॉ. दिलीप जैन

योगाचार्य स्व लक्ष्मीनारायण गुप्त गुरुजी की 101वीं जन्मजयन्ति पर हुए विभिन्न आयोजन ऑ आदर्श योग संस्कार , लायन्स क्लब खण्डवा व योग समिति ने विभन्न आयोजन कर गुरुजी को दी श्रद्धांजलि –

- Install Android App -

खण्डवा : शहर की तीन पीढियां को योग एवं संस्कार की शिक्षा प्रदान करने वाले आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान के संस्थापक योगाचार्य स्व श्री लक्ष्मीनारायण गुप्त गुरुजी की तिथि अनुसार 101 वी जन्म जयन्ति पर विभिन्न आयोजन किये गए। नारायण बाहेती ने बताया कि आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान,लायन्स क्लब खण्डवा,जिला योग समिति,पतंजलि व योग के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं व समाजसेवी जनों द्वारा गुरुजी की 101 वी जन्म जयन्ति पर आदर्श योग संस्कार प्रतिष्ठान व जिला योग समिति अध्यक्ष डॉ दिलीप जैन, सचिव व जिला योग समिति के कोषाध्यक्ष नारायण बाहेती, कोषाध्यक्ष व योग समिति सदस्य दामोदर गर्ग ,लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष राजीव मालवीय, सचिव घनश्याम वाधवा,कोषाध्यक्ष मधुबाला शेलार,जिला योग समिति उपाध्यक्ष व पतंजलि की प्रशिक्षक आशा उपाध्याय के नेतृत्व में तिथि अनुसार मार्गशीष प्रतिपदा मंगलवार को गुरुजी की स्मृति में प्रातः 7 बजे लायन्स भवन में करो योग रहो निरोग विषय पर योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। योग कर, योग के महत्व व योग व प्राणायाम की बारीकियों से अवगत कराया गया। गुरुजी के संस्मरण के साथ गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दोपहर में गुरुजी की स्मृति में लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित लायन्स भोजन सेवा केंद्र में सुबह व शाम 200 से अधिक मरीजो ,परिजनों व जरूरतमन्दों को बैठाकर भोजन कराया गया। हनुमान मंदिर रेल्वे स्टेशन परिसर पर भोजन वितरण किया गया।शाम 4 बजे गणेश गौशाला में पहुँचकर गायों को गुड़ व गौग्रास खिलाई गयी।शाम 5 बजे लायन्स भोजन सेवा केंद्र पर गुरुजी के संस्मरण विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया । अध्यक्ष डॉ दिलीप जैन ने गुरुजी के संस्मरण सुनाते हुए कहाकि गुरुजी की कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं था।योग एवं संस्कार के क्षेत्र में गुरुजी के योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते। लायन्स अध्यक्ष राजीव मालवीय ने कहाकि गुरुजी ने लायन्स क्लब खण्डवा के साथ अनेको योग शिविर के आयोजन किये। आशा उपाध्याय व चन्द्रकुमार उधलानी ने योग व प्राणायाम की बारीकियों से अवगत कराया। नारायण बाहेती ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहाकि गुरुजी ने वर्षो पूर्व ही योग के महत्व को समझते हुए योग व संस्कार के क्षेत्र में इतिहास रचा उनके द्वारा सिखाये हुए शिष्य आज भी जगह-जगह योग शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।गणेश भावसार ने योग हेतु भवन की बात कही।आयोजन समिति के द्वारका शर्मा,विजय सोनी,जितेंद राठौर,हर्ष मण्डलोई, अनिल बाहेती, जी डी चौहान, गणेश भावसार,चंद्रकुमार उधलानी गांधीप्रसाद गदले,राजीव शर्मा,राजेन्द्र लोहिया,सुरेंद्रसिंह सोलंकी व सभी योगप्रेमीजनों व समाजसेवियों ने गुरुजी के संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर नरेश बालवानी,आरती जैन, वीना आठोत्रा,राजन बहेल,माया पाल, वन श्रीपाल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती ने व दामोदर गर्ग ने सभी का आभार माना।