गोंदागांव में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने पंचायत सचिव को दिए निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी तहसील के गोंदागांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने आरियाबेड़ी गांव में और गोंदागांव के शक्ति चौक में हैंडपंप खराब होने की शिकायत कलेक्टर से की, जिस पर उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को हैंड पंप सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव को लैपटॉप खरीदने के निर्देश दिए ताकि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पोर्टल वह समय पर अपडेट कर सकें। पी.एच.ई. की उपयंत्री ने बताया कि गोंदागांव के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये की पेयजल योजना स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजी गई है, स्वीकृति प्राप्त होते ही पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम रोजगार सहायक का 5 दिन का वेतन काटने तथा पंचायत सचिव को कार्य में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गांव के 6 विकलांगों ने बताया कि उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले एक-दो दिन में विकलांगों को जिला अस्पताल ले जाकर उनके विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाएं। मत्स्य निरीक्षक ने बताया गांव के लगभग दो दर्जन लोगों के फिशरमैन क्रेडिट कार्ड बनवा दिए गए हैं। पंचायत सचिव ने बताया कि गांव की 11 महिलाओं के कल्याणी पेंशन योजना एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना के प्रकरण स्वीकृत कर दिए गए हैं, अगले माह से उन्हें पेंशन मिलने लगेगी।