ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

टिमरनी: पति पहुचा थाने साहब पत्नी बाजार जाने का बोलकर घर से गई फिर वापस नही आई, गुमशुदगी दर्ज ।

टिमरनी: गुरुवार को थाना क्षेत्र में एक घर जमाई युवक कि पत्नी अपने मायके से बाजार जाने का बोलकर निकली लेकिन वो वापस नहीं आई। पीड़ित युवक ने टिमरनी थाने पहुंचकर गुम शुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई।

मिली जानकारी के अनुसार अनिल उइके थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लिखाई कि मैं ग्राम उन्दाकच्छ रहता हूं हाल भादूगांव अपनी ससुराल में घर जमाई बन कर रह रहा हूं। मेहनत मजदुरी का काम करता हूँ। मेरी पत्नी प्रियंका दिनांक 27/03/2024 को शाम करीबन 06/00 बजे घर से बाजार का बोल कर गई थी जो आज दिनांक तक वापस नही आई। युवक ने रिपोर्ट में बताया कि उसने आसपास एवं रिश्तेदारो में प्रियंका का पता किया ।
जो प्रियका को कोई पता नही चला।

- Install Android App -

ये है पहचान

पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी प्रियका का हुलिया रंग सावंला, चेहरा गोल, बाल काले, उचाई करीबन 05 फीट, उल्टी आंख के ऊपर पुरानी चोट का निशान है बदन पर गुलाब की साडी ब्लाउस पहने है। जो घर से बिना बताये कही चली गई है। रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर जाँच मे लिया गया ।