ब्रेकिंग
कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव ... सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ सिराली। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर जप्त Harda big news: डॉक्टर काटकर की बाबासाहेब आंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी प्रोफेसर से गाली गलौज मामले म... हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्ट... आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे ... Harda: रामानुज का सुयश ! शतरंज में बाजी मार के  प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ! नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला प... MP BIG NEWS: मंदसौर में संतरे के बगीचे मे मिली ड्रग्स की फैक्ट्री!  नशे के काले कारोबार के शिकार हो ... शादी की बात पर कहासुनी पर युवक ने होटल मे प्रेमिका को मारी गोली! भीड़ ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हव...

थोक मंडी में उछले टमाटर के दाम, आवक कमजोर पड़ने का असर

मकड़ाई समाचार इंदौर। आखातीज और ईद के बाद बुधवार को मंडी खुलते ही टमाटर के दामों में जोरदार उछाल देखा गया। देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक सब्जी मंडी में टमाटर ऊपर में 1300 से 1400 रुपये क्रेट के दामों पर बिक गया। एक दिन पहले टमाटर 1000 रुपये और उससे पहले तक 800 रुपये क्रेट तक बिक रहा था। इसका असर खेरची सब्जी मंडियों में भी नजर आने लगा है।

एक क्रेट में औसतन 15 किलो टमाटर होता है। थोक मंडी में टमाटर के दाम ऊंचे खुले तो खेरची सब्जी मंडियों में भी दाम बढ़ा दिए गए हैं। खुदरा कारोबारी 80 से 100 रुपये किलो के दाम पर टमाटर बेचने लगे हैं। हरी मिर्च के दाम भी बुधवार को ऊंचे खुले। हरी मिर्च थोक मंडी में 35 से 40 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिकी। अन्य सब्जियों के दाम थोक मंडी में कमजोर हैं लेकिन खुदरा कारोबारी मोटा मुनाफा बनाकर सब्जियों को महंगा बेच रहे हैं।

चोइथराम मंडी में सब्जियों के कमीशन एजेंट इमरान राइन के अनुसार टमाटर की आसपास के गांवों से आवक अब न के बराबर है। पानी खत्म होने के कारण आसपास के गांवों के किसानों ने टमाटर उखाड़ दिया है। मंडी में अब ज्यादातर टमाटर महाराष्ट्र से आ रहा है। ईद-आखातीज के कारण बुधवार को आवक कमजोर रही। आगे एक-दो दिन बाजार पर निगाह रखना होगी। यदि आगे भी टमाटर की आवक कमजोर रही तो बाजार ऊंचा ही बना रहेगा। हरी मिर्च में भी निमाड़ से आवक कमजोर है। क्योंकि गर्मी से मिर्च पक गई है, इसलिए हरी मिर्च महंगी बेची जा रही है।

थोक मंडी में ये रहे भाव

टमाटर 1000 से 1300 रुपये क्रेट

मिर्च 35 से 40

लौकी 6 से 8

चवला 22 से 25

बैंगन 5 से 10

भिंडी 12 से 15

कैरी 20 से 22

परवल 33 से 25

- Install Android App -

टैंसी 35 से 40

ककड़ी हरी 10 से 12

ककड़ी तर 8 से 10

कद्दु 12 से 15

गिलकी 15 से 16

सुरजना फली 8 से 13

शिमला मिर्च 35

करेला महाराष्ट्र 30 से 35

नींबू 60 से 80

अरबी 22 से 25

(दाम रुपये प्रति किलो अच्छी क्वालिटी में)

खेरची में दोगुना मुनाफा

थोक मंडी में टमाटर हरी मिर्च को छोड़ शेष सब्जियों के दाम औसत स्तर पर है। खेरची बाजारों में दुकानदार जमकर मुनाफा काट रहे हैं। 60 से 80 रुपये किलो के दाम पर सब्जियां बेची जा रही है। 6 से 8 रुपये किलो में खरीदी गई लौकी भी 40 रुपये से 50 रुपये किलो में बेची जा रही है। मुनाफाखोरी के कारण खुदरा में सब्जियों की महंगाई ऊपर बनी हुई है।इससे आम उपभोक्ताओं को राहत नहीं है।