सुनील पटल्या बेड़िया । प्रतिवर्ष अनुसार निकलने वाली भगवान मनोकामनेश्वर की पालकी यात्रा (शिवडोला) बेड़िया नगर में सोमवार को निकलेगा। धर्माचार्य प्रमुख पण्डित संजय पाठक ने बताया कि विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल, राधे राधे मित्र मण्डल व हिन्दू समाज के संयुक्त तत्वावधान में निकाले जा रहे शिवडोले में रथ (बग्घी), ढोल तासे व झांझ मंझिरे सहित भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकी रहेगी । जो प्रातः 10 बजे स्थानीय मिर्ची मण्डी स्थित मंदिर में रुद्रमहाभिषेक स्थानीय पुरोहितों द्वारा किया जायेगा । दोपहर 12 बजे प्रारंभ होने वाले शिवडोले का नगर भ्रमण के पश्चात महाआरती व महाप्रसादी वितरण के साथ समापन होगा । नगर में शिवडोले का पुष्प वर्षा द्वारा जगह जगह स्वागत किया जाएगा। वही भक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी ।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |