नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कोरोना वायरस से जागरूक करने दीवारों पर पेंटिंग बनाकर दे रहे जागरूकता संदेश
हरदा। नेहरू युवा केंद्र हरदा में ग्रामीण युवा मण्डलों, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वॉल पैंटींग के माध्यम से लोगों में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। जिला युवा समन्वयक मोनिका चौधरी ने बताया कि स्वयंसेवक पवन जाट मयंक शर्मा, दीपक गौर, चिरंजीव शर्मा, वॉल पैंटींग कर रहे हैं। इसके माध्यम से मास्क पहनने, साेशल डिस्टेंस का पालन करने, सेनेटाईजर का उपयोग करने, समय-समय पर हाथ धोने, कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने,जैसे जागरुकता संदेश दे रहे हैं।