ब्रेकिंग
दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पुतिन और ट्रंप अलास्का में करेंगे मीटिंग

पत्नी को पीटने से रोकना पिता को पड़ा महंगा, बेटे ने चाकू घोंपकर ले ली जान

मामूली विवाद पर शराब के नशे में धुत बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया

मकड़ाई समाचार जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना गोरखपुर थाना के पीपल मोहल्ले की है। यहां मामूली विवाद पर शराब के नशे में धुत बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

- Install Android App -

दरअसल, गोरखपुर थाना अंतर्गत पीपल मोहल्ले में मंगलवार की देर रात शराब के नशे धुत अमन ठाकुर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। आवाज सुनकर तब पिता बीच बचाव करने आया तो आवेश में आकर आरोपी ने पिता के पेट में ही चाकू घोंप दिया। घटना में कल्लन के पेट से खून निकलने लगा। परिजन उसको लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही गोरखपुर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अमन अपनी पत्नी के साथ विवाद कर रहा था, बीच-बचाव करने पर उसने अपने पिता पर ही चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत गई। मृतक के भतीजे लाखन ठाकुर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की गरफ्तारी कर ली गई। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।