ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने 63 लाख से अधिक श्रमिकों को दिया 11 करोड़ का लोन

भारत सरकार द्वारा देश में निवास कर रहे हर वर्ग के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है। किसानों गरीबों एवं श्रमिकों के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया है। आज इस आर्टिकल में आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। किस प्रकार देश के श्रमिक कामगार इस योजना के अंतर्गत अपने बिजनेस को बढ़ाने एवं नए रोजगार की स्थापना करने हेतु बिना किसी गारंटी के लोन प्राप्त कर सकते हैं। सारी जानकारी आज इस आर्टिकल में आपको प्रदान की जाएगी।

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा बिना किसी गारंटी के देश भर के कामगारों को नए रोजगार की स्थापना एवं अपने पुराने रोजगार को आगे बढ़ाने हेतु लोन प्रदान किया जाता है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत देश भर के करीब 63 लाख श्रमिकों को 11 करोड़ से अधिक रुपए के लोन प्रदान किया जा चुके हैं। भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत लघु उद्योग एवं रेहडी, पटरी पर व्यापार करने वाले कामगारों के लिए की गई थी। इस योजना का उद्देश्य रेहडी पटरी पर व्यापार करने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाना एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने का है।

कोरोना काल के दौरान देश के करोड़ लोगों के रोजगार छिन गए थे, ऐसे में रेहडी पटरी पर व्यापार करने वाले छोटे कामगारों को अत्यधिक नुकसान झेलना पड़ा था। इसी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत रेहडी पटरी लगाने वाले नागरिकों को सरकार द्वारा ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान किया गया। इस योजना के चलते पहले से व्यापार कर रहे नागरिकों को तो लाभ हुआ ही परंतु लोन की राशि प्राप्त करने से और नए बिजनेस की भी स्थापना हुई नए-नए छोटे व्यापारी उभर कर आए, वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत लगभग 63 लाख लोगों ने लोन प्राप्त किया है।

इनको मिलेगा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ

- Install Android App -

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देश भर के रेहडी पटरी पर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों को प्रदान किया जाएगा। छोटे और सीमांत व्यापारी इस योजना में लोन प्राप्त कर नए रोजगार की स्थापना कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत बिना किसी गारंटी के ₹10000 से ₹50000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा।

पीएम स्वनिधि योजना में मिलेगा इतना लोन

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पहली बार लोन प्राप्त करने वाले नागरिकों को ₹10000 प्रदान किए जाते हैं। ₹10000 चुकाने के बाद आप इस योजना के अंतर्गत ₹20000 प्राप्त कर सकते हैं और फिर जब आप ₹20000 चुका देंगे, तब आपको योजना में ₹50000 का लोन प्रदान कर दिया जाता है। सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान किया जाता है।

ऐसे करें पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन फार्म जमा

अगर आप सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा जाना होगा। यहां आप बैंक अधिकारी से स्वनिधि योजना के आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फार्म को जमा करके बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा। अगर आप इस योजना के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की जरूरी पात्रताओं का पालन करेंगे, तो आपको योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।