ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

बड़ी दुखद खबर : भुंकप के झटको से दहल उठा मोरक्को, 296 की मौत बड़ी तबाही , ढह गई कई इमारतें

मोरक्को। मोरक्को में भूकंप से भीषण तबाही होने की खबर सामने आई है।. जिसमें 296 लोगों की मौत हुई है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि यह 120 से अधिक वर्षों में उत्तरी अफ्रीकी राष्ट्र के उस हिस्से में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था. मोरक्को के स्टेट टेलीविजन ने बताया कि भूकंप की वजह से कई इमारतें ढह गईं. वहीं करीब तीन सो लोगों की मौत हो गई।

- Install Android App -

इसकी तीव्रता 6 .8 बताई जा रही है।
देर रात से ही सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई लोग इन वीडियो में भागते हुए अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं।

USGS के अनुसार भूकंप का एपिसेंटर 31.110°N अक्षांश उत्तर और 8.440°W देशांतर पश्चिम में था. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से कई जगह नुकसान हुआ है और धूल के गुबार भी देखे गए हैं।. शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से डरे लोग सड़कों पर आ गए. बिल्डिंगों से नीचे उतरे लोगों के चेहरों पर डर साफ देखा जा सकता था।