ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

बेवफाई से परेशान टीआई ने की पत्नी की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

मकड़ाई समाचार रीवा। रीवा के पनवार थाना प्रभारी हीरा सिंह की पत्नी की हत्या के बाद मृत टीआई की डायरी में सुसाइड नोट मिलने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में टीआई का सुसाइड नोट शहडोल पुलिस के हाथ लगा है। इसमें पत्नी के लव ट्राएंगल की बात सामने आई है। डायरी के एक पन्ने पर हीरा ने लिखा है- मैं उससे प्यार करता हूं, इसलिए जान ले रहा हूं और दे भी रहा हूं। पत्नी के गलत चाल चलन होने की वजह से टीआई ने इतना बड़ा कदम उठाया था।

- Install Android App -

टीआई ने अपने आखरी पलो में लिखे हुए सुसाइड नोट में गांव के दो लड़कों का जिक्र है। दोनों थाना प्रभारी की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे थे।टीआई ने लिखा है कि दोनों लड़कों ने उनकी पत्नी और परिवार को बर्बाद कर दिया है। दोनों मेरी पत्नी से रुपए भी ऐंठते रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी का चाल चलन सही नही था।गांव के दो लड़कों की वजह से टीआई और पत्नी के बीच तनाव था।पत्नी की बेवफाई के बारे में जब पूरी बातें सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह को पता चली तो उन्होंने पत्नी को समझा कर सही तरह से रहने की बात कही थी, लेकिन इसी बात को लेकर पत्नी चार-पांच दिन से बात नहीं कर रही थी।वह अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करते थे।

बताया जा रहा है कि टीआई ने मकान मालिक के नम्बर पर काल करके बच्चों से बात भी की थी।उन्होनें पत्नी को बहुत समझाया लेकिन वह नही मानी ।इसके बाद उन्होंने पत्नी को शूट करके खुद भी जान देदी।वही शहडोल पुलिस उन दोनों लड़को की गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है।