मकड़ाई समाचार वाराणसी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ मे लगी हैं। भाभी के प्रेमी की हत्यारे को पकड़ा लिया गया है। सोमवार को एसपी सिटी विकास त्रिपाठी ने इस घटना का खुलासा किया हैं। एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि संविदा पर कार्य कर रहे विद्युतकर्मी राजेश कुमार विश्वकर्मा का एक महिला से प्रेम प्रसंग था। इस बात की जानकारी जब उसके देवर को हुई तो उसने विद्युतकर्मी राजेश कुमार विश्वकर्मा को कई बार मना किया, लेकिन राजेश कुमार विश्वकर्मा नहीं माना।
यह बात भाभी के देवर कर्माजीतपुर सुंदरपुर निवासी राजेश पटेल को नागवार गुजरी और उसने विद्युतकर्मी को रास्ते से हटाने की योजना बना ली और घटना को अंजाम देने के लिए बीते 9 तारीख को रात्रि 9:00 बजे के आसपास अपने साथियों की मदद से राजेश विश्वकर्मा को गोली मार दी। इस हत्याकांड का खुलासा सोमवार को एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने क्षेत्राधिकारी भेलूपुर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। एसपी सिटी ने हत्या में शामिल दो लोगों को मीडिया के सामने पेश किया।