आरोपी उसे प्रताड़ित करने लगा, प्रताड़ना से तंगाकर महिला ने खुदकुशी कर ली
मरवाही: जिले में बीते दिनों एक महिला की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला का आरोपी के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन बाद में आरोपी उसे प्रताड़ित करने लगा था। प्रताड़ना से तंगाकर महिला ने खुदकुशी कर ली थी। बता दें कि महिला और आरोपी देवर-भाभी के रिश्ते में थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां 13 मार्च को मालाडांड़ निवासी जानकी मार्काे ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार जांच शुरू की तो कुछ और ही बात सामने आई।