सुनील पटल्या बेड़िया। भारत-तिब्बत सहयोग मंच मालवा प्रांत अध्यक्ष पन्नालाल बाफना एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विभाग प्रवीण कुमार एवं राष्ट्रीय महामंत्री अर्पित मुदगल सहमति से कैलाश मानसरोवर की मुक्ति एवं तिब्बत की आजादी के लिए शैलेंद्रसिंह पवार को युवा विभाग का खरगोन जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्पित मुदगल ने बताया कि मंच ने तिब्बत आंदोलन को भारत-तिब्बत के साथ अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर गति देने का कार्य किया जा रहा है।इसमें तिब्बत को जल्द आजादी मिलेगी और भारत देश को सुरक्षा। इस वर्ष को मंच ने तिब्बत कैलाश मानसरोवर मुक्ति वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। मंच का कार्य विस्तार देश के 500 से अधिक जिले में इकाइयों के गठन करके प्रारंभ हो चुका है। मंच के इस संकल्प वर्ष में कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु एक संकल्प देश के कोने-कोने से शिव मंदिर पर महामृत्यंजय मंत्र व शिव चालीसा पाठ कराकर मंच कर रहा है। मंच के मार्गदर्शक आदरणीय इन्द्रेश कुमार, मंच के संरक्षक आदरणीय डॉ. कुलदीपचंद्र अग्निहोत्री, राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के नेतृत्व में संकल्प वर्ष भर चलायेंगे। मध्य क्षेत्र में मालवा प्रांत के सभी जिलों द्वारा संकल्प के लिए प्रत्येक सोमवार मंदिरों पर अभियान चलाकर बड़ी संख्या में भारत-तिब्बत सहयोग मंच में लोगो को जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
ब्रेकिंग