ब्रेकिंग
खरगोन मे सराफा व्यापारी कार समेत नहर मे गिरा हुई मौत Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं इस माह के अंत तक पूर्ण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई के अधिकारि... इंदौर : आपसी मारपीट 4 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज!  केंद्र सरकार ने सोयाबीन नमी 12 % से 15 % तक कर दी! लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक पत्र जारी नहीं किया! ... हरदा: भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया द्वारा आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू! हरदा न्यूज: 05 वर्षो से फरार वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा: सनफ्लॉवर स्कूल के बाहर स्कूल के छात्रों में विवाद में हुई चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल भोपाल... अमलाड़ा में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत वन विभाग के अधिकारी अलर्ट हरदा : विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने कांग्रेस कार्यकर्ता को निज निवास बुलाकर उसके पैर धोकर अपने हाथों...

महिला को न पीएम आवास मिला, न विधवा पेंशन, बैल मरने पर खुद खींच रही थी गाड़ी

मकड़ाई समाचार राजग़ढ। नगर की एक दुखियारी महिला को न ही विधवा पेंशन का लाभ मिला। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबी रेखा के राशन कार्ड से भी वह वंचित है। जब बैल की मौत हो गई तो पेट भरने के लिए खुद बैलों की जगह गा़डी खींच रही थी। यह मामला अब सुर्खियों में आने के बाद नगर पालिका की टीम प़डताल करने के लिए मौके पर पहुंचने की तैयारी में है। साथ ही हरसंभव मदद की बात निकाय द्वारा कही जा रही है।

- Install Android App -

जानकारी के मुताबिक सारंगपुर के वार्ड क्रमांक 16 में रहने वाली लक्ष्मीबाई लोहा कूटने वाले परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके परिवार वाले पहले बैलों के जरिए जगह-जगह बैलगा़डी लेकर जाया करते थे। लेकिन पिछले दिनों उसके बैल मर गए। बैल मरने के बाद उनके पति हजारीलाल का भी निधन हो गया था। ऐसे में खुद व बच्चों का पेट भरने के लिए वह कामकाज के सिलसिले में पचोर से खुद बैल की जगह गा़डी खींचते हुए सारंगपुर के लिए लौट रही थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
जिस समय महिला गा़डी पर बच्ची को बैठाकर करीब 15 किमी से अधिक गा़डी खींचते हुए सारंगपुर की और पहुंची तो उसी समय शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल उदनखे़डी में पदस्थ जनशिक्षक देवीसिंह नागर दिव्यांग शिविर में शामिल होने के लिए सारंगपुर जा रहे थे। नागर ने बताया कि मैंने गा़डी खींचने का महिला से कारण पूछा तो वह रो प़डी और मजबूरी व गरीबी का बखान करने लगी। वह टब आदि बेचने के लिए गा़डी में भरकर पचोर से लौट रही थी। ऐसे में मैंने उनसे आग्रह किया कि गा़डी को मेरी बाइक पर बांध दो मैं सारंगपुर छो़ड देता हूं। महिला को मैंने उसकी झोंप़डी पर छो़डा। महिला ने बताया कि न तो प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला, न ही पेंशन मिल रही है। दो समय खाने के लाले प़ड रहे हैं। कोई मदद को तैयार नहीं। इसके बाद मैं जनपद सीईओ साहब के पास गया था, उन्होंने बताया कि वह नगरीय निकाय का मामला है। मैंने वहां के पार्षद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को भी अवगत कराया है। वह कुछ मदद करेंगे। खास बात यह है कि महिला तलेनी क्षेत्र में झोंप़डी में रहने को मजबूर है।
शिविर में लेट होने का कारण बता सकूं, इसलिए बनाया था वीडियो
देवीसिंह नागर ने बताया कि मैं तो महिला को घर तक छो़डने के दौरान शिविर में मुझे पहुंचने में होने वाले विलंब के पीछे कारण अधिकारियों को बता सकूं, इसके लिए मैंने वीडियो बनाया था। क्योंकि शासकीय कार्यों में लेटलतीफी स्वीकार नहीं की जाती। मुझे शिविर में पहुंचना भी था और महिला को इस तरह गा़डी खींचकर ले जाते हुए देखना भी मुझे ठीक नहीं लग रहा था। लेकिन उस वीडियो के जरिए अब उनकी कुछ मदद हो सकेगी, यह राहत की बात है।
जांच करवाई है, पीएम आवास सहित कुछ योजनाओं का लाभ नहीं मिला। हालांकि कुछ योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। टीम मौके पर पहुंचकर सघनता से जांच करेगी। हर संभव मदद की जाएगी।
– पंकज पालीवाल, नपाध्यक्ष, सारंगपुर