ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पुतिन और ट्रंप अलास्का में करेंगे मीटिंग अंतरिक्ष में बीते 5 माह से फंसे 4 यात्री धरती पर लौटे बेंगलुरु में 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाला नया स्टेडियम बनेगा : सिद्धारमैया रोहित और विराट के लिए अंतिम हो सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरा

मार्केटिंग कंपनी की लड़की पर नकाबपोश युवको ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला

रविवार की रात करीब 9 बजे मार्केटिंग कंपनी की एक लड़की पर नकाबपोश

- Install Android App -

 अज्ञात युवको ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया

मकड़ाई समाचार खंडवा। स्थानीय सुभाष नगर के कावेरी विहार में पुरुषोत्तम के मकान मे किराए से रहने वाली मार्केटिंग कंपनी की युवती पर युवको ने हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार अलीराजपुर निवासी 21 वर्षीय रुखसार (21) पिता शेख उद्दीन शहर के आनंद नगर में मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी। बताया जा रहा है कि कंपनी 2-3 दिन पहले से इंदौर शिफ्ट हो रही थीं।इस दौरान उसे धमकी भरे फोन आ रहे थे कि वह शहर छोड़कर न जाए। इसी क्रम में रविवार की शाम उस पर नकाबपोश युवको ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीखपुकार सुन आस पास के लोग पहुंचे तब तक हमलावार भाग खड़े हुए। सूचना पर डायल-100 मौके पर पहुंची। डायल-100 अचेत अवस्था में लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस जांच कर रही लड़की के सहकर्मी दो युवकों को हिरासत लिया है। प्रारंभिक जांच में लड़की के साथ मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाला अमन पवार नाम का युवक बता रहा है कि वह उसे वह बहन की तरह मानता था। पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया है कि रूखसार शेष के फोन पर दो तीन दिन से धमकी भरे फोन आ रहे थे। जिसे लेकर वह परेशान थी। घटना के कुछ देर पहले भी फोन आया था। पूनम चंद्र यादव, सीएसपी पुलिस ने बताया कि लड़की पर हुए हमले को लेकर सहकर्मी युवको से पूछताछ की जा रही हैं वहीं लड़की फोन पर काल डिटेल की खोजबीन चल रही है।