रहटगॉव थाना प्रभारी निभा रही लेडी सिंघम की भूमिका, गत दिनों हुई हत्या के 4 आरोपियों को किया गिरप्तार
मकड़ाई समाचार रहटगांव। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्रसिंह वर्धमान , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) टिमरनी आर.के.गहलोत के मार्गदर्शन में रहटगाँव थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गत दिनों हुई एक हत्या के आरोपीयों को पकड़ने में सफलता हासिल की। रहटगॉव थाना प्रभारी निभा रही लेडी सिंघम की भूमिका, हत्या आपराधिक मामलों पर तुरंत लेती है एक्शन गत दिनों उत्क्रष्ट कार्यो को लेकर उनको आईजी द्वारा सम्मानित भी किया गया। और अब एक अन्य हत्या के मामले में भी सुरेखा निमोदा द्वारा सभी आरोपियों को धर दबोच लिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अमुसर रहतगॉव थाने में अपराध क्र . 113/2020 धारा 302 34 भादवी के तहत दर्ज था।। घटना 10 जून की रात्री 9/00 बजे करीब ग्राम सालई के गोविन्द पिता पुन्नु धुर्वे उम्र 30 साल ने पडोसी कमल उईके की पत्नी रामवती बाई को शराब के नशे मे गालीयाँ देकर उसके साथ मारपीट किया था तब रामवती बाई ने इसकी सूचना मोबाईल फोन से अपने पति कमल उईके को दी थी जो कि ग्राम राजाबरारी मे एक शादी के कार्यक्रम मे गया था । तब कमल उईके गुस्से मे घर वापस आया एवं अपने मित्रो दिलीप उईके , पालसिंह कुमरे , कमलेश पन्द्राम और श्रीराम उईके के साथ गोविन्द धुर्वे की तलाश किया जो गोविन्द धुर्वे उन्हे देखकर जंगल तरफ भागा तब आरोपीगणो ने गोविन्द को जंगल से पकडकर गाँव मे आरोपी कमल उईके के घर के सामने लाए एवं उसके पैर एक गमछा से बांधकर एवं लाठी से उल्टा लटकाकर उसके साथ आरोपीयो द्वारा लाठी , पाईप , डंडे द्वारा मारपीट कर उसे उसके घर पटक आए थे । डर के कारण घर वाले घर से भाग गए थे बाद घर वालो ने आकर गोविन्द को देखा जो वह मृत अवस्था मे मिला था । मृतक गोविन्द धुर्वे के पिता पुन्नु धुर्वे की रिपोर्ट पर थाने पर आरोपियो के विरूध्द हत्या का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस ने 14 जून को मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर आरोपी कमल उईके , दिलीप उईके , पालसिंह कुमरे , कमलेश पन्द्राम को कमल उईके के खेत पर बने मकान से गिरफ्तार किया गया।
यह है हत्या के आरोपी, भेजा जेल की सलाखों में
आरोपीयो में .कमल पिता लच्छू उईके उम्र 30 साल . दिलीप पिता गेंदालाल उईके उम्र 38 साल .पालसिंह पिता शिवराम कुमरे उम्र 32 साल .कमलेश पिता गंजन पन्द्राम उम्र 42 सभी निवासी सालई ठेका सभी आरोपियों को न्यायालय टिमरनी रिमांड पर पेश किया जो न्यायालय आदेश से जिला जैल दाखिल किया
आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही मुख्य भूमिका
हत्या के आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी टिमरनी, थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा, सउनि नूरमोहम्मद पठान, सउनि पूनम साहू, सउनि गजेन्द्र भदौरिया, प्रधान आरक्षक. आशीष तिरोल्या , संतोष भदौरिया , राजेश गुर्जर , आरक्षक नवीन कुशवाह राहुल राजपूत , आर .विक्रम ऋतुराज , सैनिक रामकृष्णा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।