योगेश चौहान मकड़ाई समाचार राणापुर। वन मण्डल के अंतर्गत आने वाली चूही पंचायत में आदिवासी बहुल क्षेत्र में फलिए फलिये तक सीसी रोड बनाए जा रहे है। आज चुही गांव में उप स्वास्थ केंद्र से फलिये व मेन रोड को जोड़ने वाले सीसी रोड निर्माण का लिए भूमि पूजन किया गया। सीसी रोड निर्माण यहां पर 3 लाख 80 हजार की लागत से बन रहा है। आज सीसी निर्माण का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया जिला जनपद सदस्य शैलेंद्र सोलंकी वन मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी चुही सरपंच मुकेश पालीवाल उपसरपंच हेमला रावत व विजय डामोर के साथ ही कई लोगों ग्रामीण जन उपस्थित हुए। भानू भुरिया जिला अध्यक्ष झाबुआ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
ब्रेकिंग