ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पुतिन और ट्रंप अलास्का में करेंगे मीटिंग अंतरिक्ष में बीते 5 माह से फंसे 4 यात्री धरती पर लौटे बेंगलुरु में 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाला नया स्टेडियम बनेगा : सिद्धारमैया रोहित और विराट के लिए अंतिम हो सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरा

सरकार की शिक्षा विभाग में लचर व्यवस्था आई सामने,जिला अधिकारी का पुतला दहन करेंगे अभाविप , दिया पुलिस थाने में आवेदन

मनावर, मामला CM, राईज स्कूल बाकानेर का जो पिझले डेड सालों से सुर्खियों  में रह रहा है, जब से बाकानेर CM, राईस स्कुल में प्रेंसिपल के रूप में भागीरथ गाथिया ने प्रभार ग्रहण किया तब से यह स्कूल चर्चा और शिक्षा के क्षेत्र में मीडिया में रहा । जहां पर विद्यार्थी ही नहीं शिक्षक भी परेशान है इस स्कूल में कई विद्यार्थियों का भविष्य भी खराब हो चुका है हालांकि कुछ विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार से कलेक्टर के हस्तक्षेप से बचा है।

, क्योंकि कुछ बच्चों की फीस लेने के बावजूद भी उनका प्रवेश पत्र नहीं मिला तब विद्यार्थियों ने मनावर खलघाट रोड पर चक्का जाम कर CM, राईस स्कूल प्रिंसिपल भागीरथ गाथिया के खिलाफ नारेबाजी की थी उक्त समाचार को पत्रकारों द्वारा दबंगता से दिखाया गया था । बात कलेक्टर तक पहुंची कलेक्टर ने तुरंत विद्यार्थियों का भविष्य देख आदेश दिए तत्काल पोर्टल पर रात खुलवा के कई बच्चों के प्रवेश पत्र उन तक पहुंचाए ।

- Install Android App -

, परंतु अभी भी कुछ बच्चे उस समय एग्जाम नहीं दे पाए थे जिनका 1 साल बर्बाद हो चुका है। ईसी कड़ी को आगे बढाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कई बार जन आंदोलन किया कई बार सरकार को निवेदन किया परंतु सरकार की शिक्षा विभाग की इस लचर व्यवस्था को आज तक हल नहीं किया गया।

आखिरकार धक हार कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कुक्षी मालवा प्रांत मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता द्वारा अपने अध्यक्ष लवेश जीदंड सोनी के साथ मिलकर पुलिस थाना मनावर में एक सूचना पत्र दिया यदि दो रोज में CM, राईज स्कूल बाकानेर के प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो जिला कलेक्टर का सोमवार को cm, राईज स्कूल बाकानेर पर पुतला दहन किया जायेगा यदि उसके दो रोज बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो आगे शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक का पुतला दहन किया जाएगा।

और जरूरत पड़ी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन भी करेगा आगे उन्होंने कहा के हमारे विद्यार्थियों का भविष्य खराब होता देख यदि कोई हम चक्का जाम करते हैं तो देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार द्वारा उसकी खबर बनाकर दिखाई जाती है तो उक्त प्रिंसिपल द्वारा उन्हें भी अप शब्द का प्रयोग कर डराया धमकाया जाता है। अब देखना उचित होगा कि इस समाचार के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।