ब्रेकिंग
कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा... Big Breaking News mp: तूफान गाड़ी तूफान की तरह 10 फिट गहरी खाई में गिरी 6 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घा... वाटर पार्क में हिंदू युवती को दो मुस्लिम युवकों ने किए अश्लील इशारे!  युवको ने युवती के पास आने की ...

सिराली में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प सम्पन्न, कलेक्टर ने कैम्प का किया निरीक्षण

मकड़ाई समाचार हरदा। बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा बुधवार को सिराली में क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता के प्रकरण स्वीकृत व वितरित किये गये। शिविर में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों से स्वीकृत व निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया भी इस दौरान उनके साथ थे। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के. आर. उइके ने बताया कि शिविर में मुख्यमंत्री पथ कर विक्रेता योजना के तहत 8 प्रकरणों में कुल 80 हजार रूपये की मदद तथा पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना के 4 प्रकरणों में कुल 4.20 लाख रूपये वितरित किये गये। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना में 12 प्रकरणों में कुल 5 लाख रूपये की राशि का वितरण किया गया। महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत कुल 6 लाख रूपये के 2 प्रकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 5 लाख रूपये का 1 प्रकरण, समूह बैंक लिंकेज के तहत कुल 21 लाख रूपये के 4 प्रकरण, पीएम स्वनिधि योजना के तहत कुल 30 हजार रूपये के 3 प्रकरण स्वीकृत किये गये। उन्होने बताया कि शिविर में कुल 149.98 लाख रूपये के 51 आवेदन तैयार कराये गये।