मकड़ाई समाचार हरदा। बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा बुधवार को सिराली में क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता के प्रकरण स्वीकृत व वितरित किये गये। शिविर में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों से स्वीकृत व निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया भी इस दौरान उनके साथ थे। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के. आर. उइके ने बताया कि शिविर में मुख्यमंत्री पथ कर विक्रेता योजना के तहत 8 प्रकरणों में कुल 80 हजार रूपये की मदद तथा पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना के 4 प्रकरणों में कुल 4.20 लाख रूपये वितरित किये गये। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना में 12 प्रकरणों में कुल 5 लाख रूपये की राशि का वितरण किया गया। महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत कुल 6 लाख रूपये के 2 प्रकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 5 लाख रूपये का 1 प्रकरण, समूह बैंक लिंकेज के तहत कुल 21 लाख रूपये के 4 प्रकरण, पीएम स्वनिधि योजना के तहत कुल 30 हजार रूपये के 3 प्रकरण स्वीकृत किये गये। उन्होने बताया कि शिविर में कुल 149.98 लाख रूपये के 51 आवेदन तैयार कराये गये।
ब्रेकिंग