ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पुतिन और ट्रंप अलास्का में करेंगे मीटिंग अंतरिक्ष में बीते 5 माह से फंसे 4 यात्री धरती पर लौटे बेंगलुरु में 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाला नया स्टेडियम बनेगा : सिद्धारमैया रोहित और विराट के लिए अंतिम हो सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरा

हंडिया : हीरापुर तालाब का किया जाएगा गहरीकरण, विधायक ने किया भूमि पूजन,,

हंडिया।हरदा जिले का सबसे बड़ा 110 एकड़ के रकबे में फैला हीरापुर तालाब सिंघाड़े एवं मछली पालन के साथ ही कमल के फूलों के लिए प्रसिद्ध है। ग्राम पंचायत सरपंच साधना व्यास द्वारा तालाब के गहरीकरण की ओर एक पहल करते हुए जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत तालाब के गहरीकरण का कार्य आज शुरू किया गया।

- Install Android App -

जिसका भूमि पूजन विधायक आर के दोगने,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल पटेल द्वारा किया गया।इस दौरान विधायक द्वारा ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई कि वह पानी का बचाव करेंगे साथ ही तालाब को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करेंगे।तत्पश्चात विधायक एवं श्री पटेल द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा जनपद निधि से 10 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर विधायक एवं पटेल द्वारा पार्क एवं ग्राम पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ चेतना पाटील एसडीओ अल्केश ठाकुर उपसरपंच रीना गुर्जर मनीष व्यास रोजगार सहायक नमी धार्मिक आदि मौजूद रहे।