हरदा न्यूज़ : योग कहे या संयोग माँ नर्मदा की जयंती पर माँ रेवा पहुंची कृषि मंत्री कमल पटेल को आशीर्वाद देने….
मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल। श्री धर्मेश्वर शिवालय धाम जिला देवास (सतवास से आगे जंगल) में भगवान शिव का बहुत ही पुराना सिद्ध शिवालय बना हुआ है। नर्मदे हर जिंदगी भर का जयकारा लगवाने वाले किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल जब भी इस मार्ग से जाते हैं तो वह इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना रुद्राभिषेक करना नहीं भूलते हैं। मंगलवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर मंत्री पटेल पुनासा के रास्ते ओंकारेश्वर जाते हुए यहां दर्शन के लिए रुके। शिवालय में रुद्राभिषेक करने के उपरांत जैसे शिवालय के महंत श्री से वे आशीर्वाद ले रहे थे तभी एक परिवार अपने दो बच्चियों समेत मंदिर में पहुंचा। छोटी बच्ची को गोद में लेते हुए मंत्री पटेल ने बच्ची से आशीर्वाद लिया। तभी मंत्री ने बच्ची के परिजनों से पूछा कि बच्ची का नाम क्या है तो परिजनों ने कहा बच्ची का नाम रेवा है, पटेल ने तपाक से कहा कि आज मां नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा जी ने साक्षात आकार मुझे दर्शन दिए है, मां नर्मदा की कृपा से मेरा जीवन आज सार्थक हो गया।