ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

हरदा : भू – माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करें और अतिक्रमण हटाएं- कलेक्टर ऋषि गर्ग

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए हैं, कि वे अपने – अपने क्षेत्र में भू – माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें तथा उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाएं। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए तथा प्रयास किया जाए कि सभी शिकायतें आवेदक की संतुष्टि के बाद ही बंद की जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह सहित विभागीय जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर गर्ग ने उद्योग विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिन ग्रामीणों ने स्वरोजगार के लिए आवेदन दिया था, उनकी सुविधा के लिए संबंधित गांव में ही बैंकर्स के साथ शिविर लगायें और पात्रता अनुसार उनके प्रकरण स्वीकृत कराएं। कलेक्टर गर्ग ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से पंचायतों में रखी शिकायत पंजी में से अपने – अपने विभाग की शिकायतों को नोट कर लें तथा उनका समय सीमा में निराकरण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि भ्रमण एवं जनसुनवाई के दौरान प्राप्त इन शिकायतों के निराकरण को उत्तरा पोर्टल पर व जिला कार्यालय द्वारा बनाई गई गूगल शीट पर भी अपलोड करें। अधिकारी भ्रमण के दौरान आवश्यक रूप से उपस्थित रहें।

कलेक्टर गर्ग ने निर्देश दिए कि प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सभी अधिकारी उपस्थित रहें तथा ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण मौके पर ही करें। यदि तुरंत निराकरण संभव नहीं है तो आवेदक को निराकरण की समय सीमा जरूर बता दें। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

- Install Android App -

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के बाहर अतिक्रमण हटाएं

कलेक्टर गर्ग ने एसडीएम हरदा को निर्देश दिए कि स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के परिसर के बाहर के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई तुरंत की जाए। उल्लेखनीय है, कि इस संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्य ने कलेक्टर गर्ग से बैठक में अनुरोध किया था।