ब्रेकिंग
मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

हरदा: मटमैले पानी से भरी नालियों, कीचड़ से सराबोर सड़क को बनवाने वार्डवासियों ने सौपा ज्ञापन

मकड़ाई समाचार हरदा। नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्ड आज भी मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे । विकास सिर्फ कागजों में दिखाई दे रहा है। हरदा शहर की हम बात करे तो प्रतिवर्ष नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्ड के नागरिक अपना दुखड़ा जिला कलेक्टर को सुनाते है। कई बार आवेदन निवेदन देने के बाद भी न तो साफ सफाई होती और नही लोगो की समस्याओं पर कोई ध्यान दिया जाता है। ऐसा ही एक नजारा हम आपको दिखाएंगे। वार्ड नं 6 में खेड़ीपुरा जैन मंदिर के पास 15 मिनिट की बारिस में रोड़ पर बहुत कीचड़ जमा हो जाता है जिससे वार्ड के लोगो को निकलने में समस्या होती है और वार्ड में गंदगी फैल रही है नालियों में कीचड़ जमा हो जाता है जिससे नालीया भी चौक हो जाती है गंदगी फैलाने ने मच्छरों का प्रकोप भी फैल है।
वार्ड के उमेश प्रजापति ने बताया कि
इसको लेकर वार्ड के लोगो ने मंत्री जी और कलेक्टर मोहदय से मांग की है ।कि जल्द आर सी.सी. रोड़ उछाला देकर जल्द बनवाया जाए पूर्व में भी कई बार नगर पालिका को यहां के नागरिक आवेदन निवेदन कर चुके लेकिन सिर्फ आश्वाशन उनको मिलता है। वार्ड में गन्दगी को लेकर लोगो मे आक्रोश है।