ब्रेकिंग
कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा... Big Breaking News mp: तूफान गाड़ी तूफान की तरह 10 फिट गहरी खाई में गिरी 6 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घा... वाटर पार्क में हिंदू युवती को दो मुस्लिम युवकों ने किए अश्लील इशारे!  युवको ने युवती के पास आने की ...

हरदा: मटमैले पानी से भरी नालियों, कीचड़ से सराबोर सड़क को बनवाने वार्डवासियों ने सौपा ज्ञापन

मकड़ाई समाचार हरदा। नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्ड आज भी मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे । विकास सिर्फ कागजों में दिखाई दे रहा है। हरदा शहर की हम बात करे तो प्रतिवर्ष नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्ड के नागरिक अपना दुखड़ा जिला कलेक्टर को सुनाते है। कई बार आवेदन निवेदन देने के बाद भी न तो साफ सफाई होती और नही लोगो की समस्याओं पर कोई ध्यान दिया जाता है। ऐसा ही एक नजारा हम आपको दिखाएंगे। वार्ड नं 6 में खेड़ीपुरा जैन मंदिर के पास 15 मिनिट की बारिस में रोड़ पर बहुत कीचड़ जमा हो जाता है जिससे वार्ड के लोगो को निकलने में समस्या होती है और वार्ड में गंदगी फैल रही है नालियों में कीचड़ जमा हो जाता है जिससे नालीया भी चौक हो जाती है गंदगी फैलाने ने मच्छरों का प्रकोप भी फैल है।
वार्ड के उमेश प्रजापति ने बताया कि
इसको लेकर वार्ड के लोगो ने मंत्री जी और कलेक्टर मोहदय से मांग की है ।कि जल्द आर सी.सी. रोड़ उछाला देकर जल्द बनवाया जाए पूर्व में भी कई बार नगर पालिका को यहां के नागरिक आवेदन निवेदन कर चुके लेकिन सिर्फ आश्वाशन उनको मिलता है। वार्ड में गन्दगी को लेकर लोगो मे आक्रोश है।