
नींदाई मजदूरों से कराई गई, दो पानी उगाने के बाद दिए, इस प्रकार कम खर्च में 65 दिन बाद मैंने कटाई कर प्रति एकड़ 13.28 क्विंटल मूंग शुद्ध प्राप्त किया। इस प्रकार कुल 116.60 क्विंटल प्राप्त किया जिसको मैंने समर्थन मूल्य पर एवं मंडी में बेचा जिससे मुझे कुल 678346 रुपए शुद्ध प्राप्त हुए हैं इससे मैंने एक हार्वेस्टर मलकीत कंपनी का बुक किया और अगस्त माह में हार्वेस्टर ले लिया। सुशील ने बताया कि गाँव के अन्य खेतों में हार्वेस्टर किराये से देकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर लेता है। सुशील अपनी अच्छी खेती के लिये कृषि विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देता है।