ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पुतिन और ट्रंप अलास्का में करेंगे मीटिंग अंतरिक्ष में बीते 5 माह से फंसे 4 यात्री धरती पर लौटे बेंगलुरु में 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाला नया स्टेडियम बनेगा : सिद्धारमैया रोहित और विराट के लिए अंतिम हो सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरा

हरदा में चुनाव आयोग को हुईं शिकायत पर आज अधिकारी देंगे अपडेट जानकारी !

भोपाल- हरदा : चुनाव के दौरान तीन अलग अलग शिकायतों में चुनाव आयोग के निर्णय व जांच रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों से बात की गई।  अधिकारी आज इन मामलों में जांच के आधार पर अपडेट देंगे।

क्या हैं ये मामले देखिए –

मामला क्रमांक 1-
धनगांव  मतदान केंद्र पर करंट लगने से  युवक की मौत व अन्य 3 गंभीर घायल होने  वाले मामले में मतदान केंद्र पर किनके कहने पर इन लोगों ने टेंट उठाया जिससे हादसा हुआ। मौके पर मौजूद अधिकारी दल के क्या बयान हुए। आदि प्रश्न के जवाब चुनाव आयोग के पास हैं।

★ मामला क्रमांक 2 –
भारती कमेडिया ने एक निजी चैनल के माध्यम से राम मंदिर व धर्म के नाम पर वोट मांगे थे जिसकी शिकायत भीम आर्मी द्वारा की गई थी। इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान हो गए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस मामले में क्या निर्णय लिया ये  जानकारी अभी  लंबित है।

मालूम हो, महाराष्ट्र शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निर्वाचन आयोग को शिकायत कर राम मंदिर के नाम पर चुनाव लड़ने व वोट मांगने की शिकायत की है।  ठाकरे ने बताया कि मेरे पिताजी द्वारा  तत्समय राममंदिर के नाम पर वोट मांगने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उन पर 6  साल मतदान करने पर रोक लगाई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि अब निर्वाचन आयोग क्या  कर रहा है ?

- Install Android App -

मामला क्रमांक 3 –
भाजपा पदाधिकारी अधिवक्ता दिलावर खान के द्वारा मतदान केंद्र में  मोबाइल लेकर अंदर जाने वोटिंग करके मोबाइल से फोटो लेने वाले मामले में उनपर मामला दर्ज हुआ है। यहां सवाल ये है कि मतदान केंद्र में मोबाइल आ डर ले जाने के दौरान मौजूद स्टाफ व सुरक्षा अधिकारियों द्वारा इनकी क्या जांच की गई।  क्या पीठासीन अधिकारी या सुरक्षा अधिकारी व अन्य स्टाफ पर कोई कार्रवाई हुई । जांच में क्या पाया । ये जानकारी अभी लंबित है।

अधिकारियों का कहना है –

◆ हरदा एसडीएम आशीष खरे का कहना है –

चुनाव में बहुत सी शिकायते मिली  हैं । और इन शिकायतों के समाधान के लिए अलग अलग डिविजन है। सभी शिकायतों की जांच चल रही है। जांच उपरांत ही आगे कार्यवाही होगी।

धनगांव मामले, भारती कमेडिया द्वारा मंदिर व राम के नाम वोट मांगने व  हरदा वार्ड 22 के ईवीएम फोटो वायरल वाले मामले में आई टी सेल से संबधित शिकायतों के लिए आप संयुक्त कलेक्टर परते जी से संपर्क कीजिए। वो आपको अपडेट जानकारी देगे।

◆ इधर संयुक्त कलेक्टर कैलाश चंद्र परते को उनके मोबाइल पर 94250 42205 संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी दो दिन की छुट्टी पर हूँ । कल ड्यूटी पर लौटकर ही बता पाऊंगा। कार्यवाही की क्या स्थिति है।