ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पुतिन और ट्रंप अलास्का में करेंगे मीटिंग अंतरिक्ष में बीते 5 माह से फंसे 4 यात्री धरती पर लौटे बेंगलुरु में 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाला नया स्टेडियम बनेगा : सिद्धारमैया रोहित और विराट के लिए अंतिम हो सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरा

हरदा ; रहटाखुर्द, चारखेड़ा व पाहनपाट में 6 जून को समरसता शिविरों का होगा आयोजन


हरदा ;
 जिले में नागरिकों के भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिये राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समरसता शिविर के द्वितीय चरण का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि 6 जून को ग्राम रहटाखुर्द, चारखेड़ा व पाहनपाट में समरसता शिविर आयोजित किये जायेंगे। हरदा अनुविभाग के ग्राम रहटाखुर्द में आयोजित शिविर में बैरागढ़, कुकरावद, रहटाखुर्द व सुखरास के ग्रामीण शामिल होंगे शामिल होंगे। इसी प्रकार टिमरनी अनुविभाग के ग्राम चारखेड़ा में आयोजित शिविर में बरकला, चारखेड़ा व टिमरनी के ग्रामीण शामिल होंगे। इसके अलावा अनुविभाग खिरकिया के ग्राम पाहनपाट में आयोजित शिविर में पाहनपाट, चौकड़ी, मुहाल व कुड़ावा के ग्रामीण शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि इन शिविरों में कृषि भूमि का सीमांकन, फौती नामांतरण, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदाय, सीमांकन के बाद अवैध कब्जा हटाना, खेत सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना जैसी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा शिविरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रास्ता विवाद जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि ये शिविर दोपहर पश्चात 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होने शिविर के आयोजन के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समन्वय अधिकारी तथा कैम्प प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही शिविर के सफल आयोजन के लिये संबंधित तहसीलदार को नोडल अधिकारी तथा संबंधित थाना प्रभारी व राजस्व निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।