ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

हरदा । राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन ने गाँवो मे जाकर मजदूरों से काम मांगो अधियान की की शुरआत, बांटे फार्म

हरदा । कल गांव गांव जाकर मजदूरों के साथ मनाएगा मजदूर दिवस राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने मध्यप्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष से आह्वान किया है की 1मई को सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने जिले मे गाँवो मे जाकर मजदूरों से काम मांगो अधियान के तहत हर ग्राम पंचायत मे सरपंच और सचिवों को आवेदन दे कर उनसे पावती ले और गाँवो मे मजदूरों को काम मुहैया कराया जावे ।

- Install Android App -

आज इसी उद्देश्य से राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महामंत्री मोहन बिश्नोई किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही पूर्व पार्षद शिवनारायण बांके अनिल सुरमा ने ग्राम पंचायत बीड़ , केलनपुर , पालासनेर , करनपुरा , हानीफाबाद पहुंचे और मजदूर भाई बहनो को अनुबंध -6फार्म की कपिया बाटी और गांव मे कांग्रेस पार्टी के साथियो से कहा की कल हमें इन मजदूर भाइयो के साथ काम मांगो अभियान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है इनको फार्म भरवाने मे मदद करना है फार्म भरने के बद अगर 15 दिन मे मजदूरों को काम नहीं मिलता है तो ग्राम पंचायतों को मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता देना होता है महात्मा गाँधी रोजगार ग्यारंटी योजना जो है ये योजना नहीं क़ानून है इसके तहत ग्राम पंचायत को मजदूरों को काम देना ही पड़ता है ताकि गरीब मजदूरों को अपना गांव छोड़ कर पलायन नहीं करना पड़े।
और उनके परिवार का भरण पोषण हो सके ये क़ानून कांग्रेस सरकार ने इसीलिए बनाया था। ताकि गरीब परिवार को अपने गांव के आजू बाजुपांच किलोमीटर के दायरे मे काम उपलब्ध कराया जा सके कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए कई क़ानून बनाये जैसे वन अधिकार क़ानून,महात्मा गाँधी रोजगार ग्यारंटी, योजना शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार, गरीबों को जमीन के पट्टे दिए गए थे अब राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन गांव गांव जायेगा और गरीबों को उनको दिए गए अधिकारों के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा।