ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पुतिन और ट्रंप अलास्का में करेंगे मीटिंग अंतरिक्ष में बीते 5 माह से फंसे 4 यात्री धरती पर लौटे बेंगलुरु में 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाला नया स्टेडियम बनेगा : सिद्धारमैया रोहित और विराट के लिए अंतिम हो सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरा

हरदा । राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन ने गाँवो मे जाकर मजदूरों से काम मांगो अधियान की की शुरआत, बांटे फार्म

हरदा । कल गांव गांव जाकर मजदूरों के साथ मनाएगा मजदूर दिवस राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने मध्यप्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष से आह्वान किया है की 1मई को सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने जिले मे गाँवो मे जाकर मजदूरों से काम मांगो अधियान के तहत हर ग्राम पंचायत मे सरपंच और सचिवों को आवेदन दे कर उनसे पावती ले और गाँवो मे मजदूरों को काम मुहैया कराया जावे ।

- Install Android App -

आज इसी उद्देश्य से राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महामंत्री मोहन बिश्नोई किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही पूर्व पार्षद शिवनारायण बांके अनिल सुरमा ने ग्राम पंचायत बीड़ , केलनपुर , पालासनेर , करनपुरा , हानीफाबाद पहुंचे और मजदूर भाई बहनो को अनुबंध -6फार्म की कपिया बाटी और गांव मे कांग्रेस पार्टी के साथियो से कहा की कल हमें इन मजदूर भाइयो के साथ काम मांगो अभियान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है इनको फार्म भरवाने मे मदद करना है फार्म भरने के बद अगर 15 दिन मे मजदूरों को काम नहीं मिलता है तो ग्राम पंचायतों को मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता देना होता है महात्मा गाँधी रोजगार ग्यारंटी योजना जो है ये योजना नहीं क़ानून है इसके तहत ग्राम पंचायत को मजदूरों को काम देना ही पड़ता है ताकि गरीब मजदूरों को अपना गांव छोड़ कर पलायन नहीं करना पड़े।
और उनके परिवार का भरण पोषण हो सके ये क़ानून कांग्रेस सरकार ने इसीलिए बनाया था। ताकि गरीब परिवार को अपने गांव के आजू बाजुपांच किलोमीटर के दायरे मे काम उपलब्ध कराया जा सके कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए कई क़ानून बनाये जैसे वन अधिकार क़ानून,महात्मा गाँधी रोजगार ग्यारंटी, योजना शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार, गरीबों को जमीन के पट्टे दिए गए थे अब राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन गांव गांव जायेगा और गरीबों को उनको दिए गए अधिकारों के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा।